सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाडा में 19 अप्रैल को होगा विशाल शोभायात्रा व भंडारा का आयोजन

0

आलीराजपुर। नगर के मध्य स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाडा में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां बजरंग भक्त मंडल की जोर शोर से चल रही है। तैयारियों को लेकर भक्त मंडल के सदस्यों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रंगार के साथ विशाल शोभायात्रा व भंडारा का आयोजन किया जाएगा भी किया जाएगा। हनुमान भक्त मंडल के कांतिलाल राठौड़ व महेश बेडिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन हनुमान भक्त मंडल के तत्वाधान में बंजरग भक्त मंडल के द्वारा 19 अप्रैल शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा व भंडारा का आयोजन होगा। इस दिन जन्मोत्सव आरती प्रात: 5.55 व विशाल शोभायात्रा सिद्धेश्वर राजवाडा हनुमान मंदिर परिसर से प्रात:9 बजे नगर के प्रमुख मार्गे से निकालेगी शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया जाएगा। इसके पश्चात शिखर पर ध्वजारोहण कर महाआरती कर प्रसाद वितरण होगी। दोपहर चार बजे से महिला मंडल की सदस्यों सुदंरकांड व भजन किर्तन के बाद उत्सव आरती शाम 6 बजे उतार कर विशाल भंडारा का आयोजन शुरू होगा।
साज सज्जा प्रभारी अंकित परवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में फूल बंगाले बनाया जा रहा है साथ ही संपूर्ण मंदिर परिसर में विद्युत सज्जा की गई है व शोभायात्रा में बाबा की चल चित्र के लिए विशेष रथ बनाया गया है। भंडारे आयोजन के प्रमुख संतोष परवाल (मकु) ने बताया कि नगर के सभी समाज की महिला मंडल को विशेषरूप से आमंत्रित किया गया है। साथ ही नगरवासियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म का लाभ लेन का आव्हान किया। भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा नगर में हनुमान जन्मोत्सव के आमत्रण पत्र घर से जाकर वितरण किए जा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.