सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति  छात्रावास ग्राउंड पर देर रात तक चले गरबे एवं समापन पर अतिथियों द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण

0

जितेन्द्र राठौड़ , झकनावदा

सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति छात्रावास ग्राउंड में नवरात्री के अंतिम दिन गरबे की धूम रही। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया गरबे का श्री गणेश-गरबे में माताओं बहनों द्वारा अपने अपने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग गरबों की प्रस्तुतियां दी। जिसके बाद गरबे में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,अभिषेक जी शर्मा,प्रदीपसिंह तारखेड़ी, ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,जितेंद्र राठौड,हरीश राठौड़,कमलेश पडियार,नारायण पटेल,नरेन्द्र कुमार कोठारी,पुमनचन्द कोठारी,डाॅ.सुनिल मिस्त्री आदि अतिथियों का सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा सम्मान व स्वागत किया गया। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा का समिति द्वारा काॅसवा द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ भाव से जनहित के कार्यों को देखते हुए साफा बांधकर विशेष सम्मान किया गया। नव दुर्गा उत्सव समिति में शांतिलाल काॅसवा,हरिराम पडियार, शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी,नरेंद्र राठौड़, राजेंद्र मिस्त्री,नारायण पटेल,कैलाश चौहान बखतपुरा, रमेश निनामा, दयाराम प्रजापत, धनराज मिस्त्री, शुभम कोटडिया, श्रेयांश बोहरा, आर्यन मिस्त्री, शुभम कोटडिया,गोलू लोहार,कुनाल (बाबी) कांसवा,मनीष प्रजापत,यशेंद्र सेगर,शुभम राठौड़ सहित युवा संघ के समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

यह रहे महाआरती ,महाप्रसादी एवं स्वल्पाहार के लाभार्थी
आयोजन के समापन में महाआरती के लाभार्थी जै-जै ग्रुप रहे। महाप्रसादी के लाभार्थी जसकरण मन्नालाल कोठारी परिवार रहा। इसके साथ ही ठंडाई (कुल्फी) के लाभार्थी प्रदीपसिंह (बन्ना) तारखेड़ी रहे।
यह रहे पारितोषिक के लाभार्थी
नवरात्रि महोत्सव के 9 दिनो तक चले गरबो में रंगारंग प्रस्तुति देने वाली माताओं बहनों को नरेंद्र कुमार शौभागमल कोठारी, स्वर्गीय अनिल कुमार मिस्त्री की स्मृति में मिस्त्री परिवार, ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,कमलेश नंदलाल पड़ियार, सुखदेव पटेल, राजेश धनराज काॅसवा, जितेंद्र रतनलाल राठौड़ की ओर से पारितोषिक भेटकर पुरस्कृत किया गया।
इन्होंने माना आभार
आयोजन के अंत में सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति के शांतिलाल काॅसवा, हरिराम पडियार, प्रकाश राठौड़, नरेंद्र राठौड़ द्वारा समस्त गरबा खेलने वाली माताओं बहनों एवं झकनावदा व आसपास से पधारे गरबा खेलने वाले व दर्शको एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन व विद्युत विभाग का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.