आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में सायबर सेल ने ठगी गई राशि 15,75,208 /- रुपये साइबर फ्राड का शिकार हुए आवेदको को वापस करा हैं । सायबर फ्राड के तहत वर्ष 2023-24 मे सायबर सेल अलीराजपुर व्दारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र मे रहने वाले आवेदको को निम्न सूची अनुसार फ्राड राशि वापस कराई गयी ।

Comments are closed.