अलीराजपुर Live के लिए ” फिरोज खान बबलू ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।![]()
अलीराजपुर ” मध्यप्रदेश ” का पहला ऐसा जिला बना है जो स्वच्छ भारत अभियान के तहत ” खुले मे शोच ” की सामाजिक बुराई से मुक्ति के एक अन्य सामाजिक बुराई ” शराब ” का सहारा ले रहा है । दरअसल अलीराजपुर के कलेक्टर ” गणेश शंकर मिश्रा ” ने जिले मे ” रुपालु अलीराजपुर ” यानी ” सुंदर अलीराजपुर ” नाम का एक अभियान लांच किया हुआ है आम जनमानस मे खुले मे शोच से मुक्ति अभियान के लिए नित नये प्रयोग जिले मे हो रहे है चुंकि अलीराजपुर एक आदिवासी बहुल जिला है जिसमें आम जीवन से लेकर पूजा पद्यति ओर जीवन ( जन्म) से लेकर मरण ( मृत्यु ) तक शराब के इस्तेमाल की परंपरा है


