साध्वी मंडल से दीक्षा महोत्सव में रतलाम पधारने की विनंती की

May

थांदला। आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तक श्री जिनेंद्रमुनिजी के सानिध्य में आगामी 25 अप्रैल 2021 महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर रतलाम में भव्य जैन भगवती दीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। दीक्षार्थी परिवार एवं दीक्षा ग्रहण करने जा रहे रतलाम के मुमुक्षु सुहास गांधी श्रीसंघ के प्रतिनिधियों के साथ थांदला विराजित प्रर्वतक श्री जिनेद्रमुनिजी म सा की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा- 4 के दर्शनार्थ एवं विनती हेतु उपस्थित हुए। दीक्षार्थी परिवार झमकलाल जेठमल गांधी परिवार रतलाम की ओर से दीक्षार्थी के पिता नरेंद्र गांधी तथा धर्मदास जैन श्री संघ रतलाम के अध्यक्ष अरविंद मेहता तथा अन्य सदस्यों ने साध्वी मंडल से रतलाम दीक्षा महोत्सव में पधारने का आग्रह किया । आतिथ्य सत्कार के लाभार्थी अनिल शांतिलाल गादिया के नयापुरा स्थित आवास पर मुमुक्षु सुहास गांधी का बहुमान किया गया ,इस अवसर पर वीर माता-पिता नरेंद्र गांधी, सपना गांधी व अन्य स्वजन, श्री संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत,सचिव प्रदीप गादिया , धर्मदास जैन श्री संघ रतलाम के अध्यक्ष अरविंद मेहता , पूर्व उपाध्यक्ष अजीत मेहता, अशोक चतुर, श्री धर्मदास गण परिषद के कोषाध्यक्ष रजनीकांत झामर, पुज्य श्री धर्मदास जैन स्वाध्याय संघ के युवा स्वाध्यायी वीरेंद्र मेहता आदि उपस्थित थे । तपश्चात दीक्षार्थी परिवार व संघ प्रतिनिधियों ने पेटलावद विराजित प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री मुक्तिप्रभाजी, प्रेमलताजी, कुसुमलताजी, अंगुरबालाजी,नित्यप्रभाजी ठाणा-5 के भी दर्शन, वंदन व मांगलिक आदि का लाभ लिया व साध्वी मंडल से रतलाम दीक्षा कार्यक्रम में पधारने की विनंती की। उल्लेखनीय हैं की 14 जनवरी को मुमुक्षु सुहास गाधी के परिजनों ने धर्मदास श्री संघ रतलाम के पदाधिकारीगण ,सदस्यगण व अन्य संस्थाओ के पदाधिकारियो की उपस्थिति मे दाहोद (गुजरात) पहुँचकर प्रर्वतक श्री जिनेद्रमुनिजी म सा के समक्ष दीक्षा का आज्ञा-पत्र देते हुए शीघ्र रतलाम में दीक्षा करवाने हेतु विनंती प्रस्तुत की थी।