साध्वी धैर्यप्रभाजी व साध्वी मंडल का थांदला में मंगल प्रवेश

0

रितेश गुप्ता @ थांदला

थांदला-आचार्य  उमेशमुनिजी म.सा. के सुशिष्य प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी धैर्यप्रभाजी , प्रेमलताजी, कुसुमलताजी , अंगुरबालाजी ठाणा-4 का सोमवार को धर्म नगरी थांदला नगर में मंगल प्रवेश हुआ।साध्वी मंडल का इस वर्ष का वर्षावास झाबुआ जिले के कल्याणपुरा नगर में था।श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत व सचिव प्रदीप गादिया ने बताया की साध्वी मंडल का झाबुआ , मेघनगर, अगराल, थांदला रोड आदि क्षेत्रों में धर्म प्रभावना करने के पश्चात यहाँ आगमन हुआ।उल्लेखनीय है कि साध्वी कुसुमलताजी श्री संघ के सुश्रावक अभय पीचा की सांसारिक बहन है।
साध्वी मंडल की अगवानी हेतु यहाँ विराजित साध्वी निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 व बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं मेघनगर रोड पर पहुंच गए थे। प्रवेश के दौरान श्रावक श्राविकाएं श्रमण भगवान महावीर स्वामी, आचार्य श्री उमेशमुनिजी, प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी आदि की जय जयकार और गुरु गुणगान करते हुए चल रहे थे। प्रवेश यात्रा शासकीय महाविद्यालय , डाक बंगला, दशहरा मैदान, नगर परिषद, गणेश मंदिर , पुलिस थाना, शासकीय अस्पताल, मठ वाला कुआं,जवाहर मार्ग होती हुई आजाद चौक स्थित पोषध भवन स्थानक पर पहुंची।
श्री ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा व सचिव संदीप शाहजी ने बताया कि पौषध भवन पर समस्त श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वी मंडल को सामूहिक वंदना की पश्चात साध्वी धैर्यप्रभाजी ने श्रावक-श्राविकाओं को मांगलिक श्रवण करवाई।श्रावक-श्राविकाओं ने उपवास,एकासन,नीवीं आयंबिल,बियासन आदि विविध तप के प्रत्याख्यान ग्रहण किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.