सादगी से मनाया स्वाधीनता दिवस, कोरोना काल में झंडे विक्रेता में दिखी मायूसी, कई शैक्षणिक संस्थाओं में नहीं हुआ ध्वजारोहण

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

भारतीय राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस इस बार कोरोना की भेंट चढ़ गया ना तो ठीक से ध्वज फहराए गए और ना ही बच्चों को मिठाई बांटी गई यही नहीं कई निजी शिक्षण संस्थाओं ने भी ध्वजारोहण नहीं किया गया। हमारे संवाददाता के अनुसार आज 15 अगस्त को आम्बुआ पंचायत प्रांगण में ग्राम प्रधान वर्षा जुवानसिंह रावत ने बगैर किसी भीड़भाड़ और स्कूली बच्चों ,पालको, पंचों तथा नागरिकों के (कोरोना के कारण) ध्वजारोहण किया। स्वास्थ्य केंद्र पर बी.एम.ओ डॉ  जयदीप जमीदार, सहकारी संस्था में प्रबंधक डीएस भयडिया, थाना प्रांगण में थाना प्रभारी  भूपेंद्र खरतिया, हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक  सोलंकी तथा ग्राम पंचायत अडवाड़ा में ग्राम प्रधान  वेस्ती नारायण सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया कोरोना के कारण बंद पड़े अधिकांश निजी शिक्षा मंदिरों में ध्वजारोहण नहीं किए जाने के समाचार है। शिक्षण संस्थाओं के बच्चों की प्रभात फेरी नहीं निकलने तथा मिष्ठान वितरण नहीं होने से बच्चों में मायूसी दिखाई दी गई ग्रामीण बच्चे पंचायतों की ओर आते दिखाई दिए इस बार झंडे बेचने वालों की दुकानें भी कम दिखी जो बेच रहे थे उनके झंडे नहीं बिकने से वह भी मायूस दिखाई दिए जहां जहां ध्वजारोहण किए गए वहां कोरोना की गाइडलाइन पालन का ध्यान रखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.