सादगी से मनाया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

May

इरशाद खान @ बरझर

सादगी से मना गणतंत्र दिवस बरझर 72 वा गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया गया ।देश प्रदेश में चल रहे कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते इस साल ना तो भारत माता की जय घोष सुनाई दी और ना ही गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। ऐसा पहला मौका है जब बिना प्रभात फेरी व भारत माता की जय घोष के बगैर गणतंत्र दिवस मनाया गया ।72 वा गणतंत्र दिवस पर चौकी प्रभारी मकवाना ने एक छोटा सा कार्यक्रम बरझर चौकी पर रखा चोकी प्रभारी आर एस मकवाना ने 72 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस चौकी पर गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया वह स्टाफ के साथ सलामी देकर झंडा फहराया गया। झंडा वंदन प्रस्चात उपसरपंच हेमसिंह बारियाने अपने विचार रखे वहीं वरिष्ठ पत्रकार उमेश साहू ने भी अपने विचार रखे व चौकी प्रभारी की इस पहल की प्रशंसा की ऐसा पहला मौका है जब किसी चोकी प्रभारी ने ग्राम वासियों को आमंत्रित किया वहीं कार्यक्रम में चौकी प्रभारी मकवाना ने आभार प्रकट किया ।पुलिस स्टाफ की ओर से सभी गणमान्य नागरिकों को मिठाई वितरित की गई वही बरझर पंचायत पर सरपंच सेजल बारिया ने झंडा वंदन किया साथ ही हाई स्कूल कन्या आश्रम बालक छात्रावास शासकीय दवाखाना आदिम जाति संस्था पर भी झंडा वंदन किया गया 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चौकी प्रभारी मकवाना स्टॉप रामवीर सिंगर , कालू सिंह ,अलावा , राकेश देवी सिंह , सरपंच सेजल बारिया , उपसरपंच हिमसीह बारिया , गणमान्य नागरिक चंदूलाल साहू , शंकर राठोर‌ , किसन लाल शर्मा , डाया लाल ,पंचाल , प्रकाश राठौड़ , सुरेश पंचाल , रामकिशोर राठौर , पत्रकार फिरोज खान , उमेश साहू , उमेश राठौर , इरशाद खान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।