सादगी के साथ धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस फलिये, ग्राम, कस्बे एवं पंचायत स्तर पर हुये विभिन्न कार्यक्रम

May

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष विकासखण्ड, तहसील एवं जिला स्तर पर विश्व आदिवासी दिवस की रैली, सभा एवं संगोष्ठी आदि बड़े कार्यक्रम के आयोजन नही किये गये। कोविड-19 की गाइड लाइन एवं जिला कोर कमेटी की अपील का सभी समाज जनों ने सम्मान करते हुए, अपने अपने गाँव में ही अपने स्तर से छोटे -छोटे समूह, गांव वार, प्रतिभा सम्मान समारोह, संगोष्ठी, सभा एवं रैली का आयोजन धूमधाम से कर विश्व आदिवासी दिवस के त्रिदिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। जिले भर में जगह-जगह पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह, सभा कर आदिवासियों के हक एवं अधिकार, वर्तमान समय में आदिवासियों की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रकृतिपूजा, आदिमधर्म परम्परागत रीति रिवाजों, त्यौहार, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज के प्रति जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा एवं सहयोग, आदिवासी समुदाय की विभिन्न रूढ़िगत प्रथाओं एवं समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। पूरे जिले में समाज के पुरखे, खत्रियों, महापुरुष एवं क्रांतिकारियों के गाता, मूर्ति, स्थलों व छायाचित्र पर आदिवासी परम्परागत रीति रिवाजों से पूजाकर सेवा जोहार अर्पित कर कार्यक्रमो का शुभारंभ किया गया। स्थानीय अलीराजपुर में क्रांतिकारी शिरोमणि महामानव रॉबिनहुड भगवान टंट्या मामा गाता स्थल पर सुबह से ही समाज जन बारी-बारी से नमन दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसमे समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने भी माल्यार्पण कर एक दूसरे को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी और आतिशबाजी की। समाज के बच्चे, महिलाएं एवं पुरुषों ने पारम्परिक वेशभूषा में गांव, फलिये एवं कॉलोनियों में एक दूसरे को दिवस की बधाई दी। स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी में कॉलोनी वासियों के द्वारा कॉलोनी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं एवं 10 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानीय किया, साथ ही कॉलोनी में निवासरत सभी समाजो के बच्चों को भी रजिस्टर, कॉपी, पेन एवं छोटे बच्चों को पहाड़ा पट्टी देकर इस कोरोना महामारी में घर पर ही रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।प्रतिभा सम्मान समारोह में अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र भयडिया, आदिवासी समाज महिला मंडल की पूर्व जिला अध्यक्ष संगीता भवर चौहान, कॉलोनी के मार्गदर्शक आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, जयस जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, आदिवासी एकता परिषद महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव सरस्वती तोमर, जयस नारी शक्ति जिला अध्यक्ष मनीषा बगोले कॉलोनी के वरिष्ठ तेरसिंह भयडिया, सुरसिंह चौहान, सुमेरसिंह चौहान, नवलसिंह रावत, जैलसिंह चौहान, रामसिंह सस्तिया, लक्ष्मण भाई, नारी शक्ति विद्या बड़ोले, शीला ओहरिया, विनीत चौहान, मंजू लोहारिया, सुनीता बारिया, रेखा बघेल, अन्नू चौहान, सुनीता पटेल, पिंकी बरेला, सुशीला रावत, मीना रावत, दीपमाला चौहान, मीना कनेश आदि ने उपस्थित होकर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। समाजजनों ने शाम को 8 बजे अपने अपने घरों में क्रांतिकारियों, पुरखों एवं खत्रीजो के नाम दीपक जलाकर रोशनी की। साथ ही जोबट, उदयगढ़, बोरी, नानपुर, खट्टाली, कट्ठीवाड़ा, भाबरा, आम्बुआ, सोण्डवा, उमराली , फूलमाल, अठ्ठा-बखतगढ़ आदि क्षेत्रों में विश्व आदिवासी दिवस को सादगी के साथ धूमधाम से मनाया गया।