सातसेरा में हिन्दू सम्मेलन, एकजुटता पर बल: महिलाओं की बड़ी भागीदारी, परमार व संतश्री ने किया संबोधित
लोहित झामर, मेघनगर
मेघनगर मंडल के मांडली क्षेत्र अंतर्गत सातसेरा गांव में गुरुवार को हनुमान मंदिर परिसर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और महिलाओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में परम पूज्य संत श्री दयारामदास जी महाराज, कलु दीदी तथा मुख्य वक्ता प्रकाश परमार उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता प्रकाश परमार ने अपने उद्बोधन में हिन्दू समाज की एकता, संगठन शक्ति और संस्कारों को राष्ट्र सशक्तिकरण का आधार बताया। उन्होंने कहा कि समाज की जागरूकता और एकजुटता से ही राष्ट्र सुरक्षित और मजबूत बनता है। परमार ने युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
