साइंस पार्क में मॉडल्स का इंस्टालेशन प्रारंभ, कुछ ही दिनों में जिले को मिलेगी साइंस पार्क की सौगात

0

अलीराजपुर।।

अलीराजपुर में बने रहे संभवत: प्रदेश के प्रथम साइंस पार्क का सपना कुछ ही दिनों में साकार होने वाला। कई महीनों से आईटीआई की प्रयोगशाला की दिन-रात की कडी मेहनत से बनाए गए विभिन्न मॉडल्स को शुक्रवार को साइंस पार्क में इन्स्टालेशन करने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य को लेकर जहां साइंस पार्क समिति के सदस्यगण उत्साहित थे। वहीं आईटीआई के वे छात्र जिन्होंने इन मॉडल्स को तैयार करने में अपनी सहभागिता की। वे भी जोश और उत्साहित से भरे हुए थे। शीघ्र ही साइंस पार्क आमजन के अवलोकन के लिए शुरू होगा। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में बन रहा साइंस पार्क अलीराजपुर जिले ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी अनुपम सौगात के रूप में साबित होगा। साइंस पार्क में बच्चों, विद्यार्थियों, आमजन को साइंस के करीब 50 मॉडल्स के माध्यम से आम दिनचर्या में साइंस कैसे काम करता है इसकी जानकारी बडे ही सहज और सरल मॉडल्स के माध्यम से देखने, सीखने और प्रयोग करके अनुभव करने को मिलेगी। साइंस पार्क समिति से जुडे कई लोगों की दिन-रात की मेहनत का प्रतिफल कुछ ही दिनों में आमजन के सामने नजर साइंस पार्क की अनुपम सौगात के रूप में नजर आएगा। साइंस पार्क के निर्माण की प्रतिदिन की प्रगति पर कलेक्टर मिश्रा स्वयं मानिटरिंग कर लगातार प्रगति का फीड बैक भी ले रहे है। सांइस पार्क में आने वाले आंगतुकों के लिए केन्टीन, शौचालय संबंधित व्यवस्था की व्यवस्था भी यहां की जानी है। इसके लिए ईई आरईएस सोहन सिंह झाणिया ने ले आउट कार्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.