सांस नयी-आस नयी प्रोजेक्ट: अब आबकारी कार्यालय में लहराएगी हरियाली

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live
प्रोजेक्ट हरियाली के अंतर्गत मुख्यमंत्री मध्य-प्रदेश शासन की प्राथमिकता है कि प्रदेश को हरा-भरा करने के लिए सघन वृक्षारोपण किया जाए। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रातः झंडा वंदन किया गया। झंडा वंदन के पश्चात परिसर में वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण कर अंकुर योजना के तहत *वायुदूत* एप पर जानकारी दर्ज की गई एवं फ़ोटो अपलोड  की गई । वृक्षारोपण को बढ़ावा देने एवं इस हेतु  जनजागृति के लिए, मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा करंज, गुलमोहर,आम,शीशम, आदि के कुल 6 पौधे आबकारी परिसर में लगाये गए। । आबकारी उपनिरीक्षक जयश्री वर्मा और योगेश दामा ने बताया कि योजना अनुसार पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल भी की जाएगी  एवं बढ़ते पौधों की फ़ोटो वायुदूत ऐप में समय समय पर अपलोड की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.