सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान ने सहकारी उपभोक्ता भंडारों का किया दौरा

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर

कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों एवं जरूरतमंदो को निशुल्क गेंहू चावल का वितरण किया जा रहा है, वहीं सहकारी उपभोक्ता भंडारों में पात्रता प्राप्त पर्चीधारियों को गेंहू चावल के साथ दाल का भी वितरण किया जा रहा है। इसके माध्यम से मिलने वाला अनाज गरीबों तक सही मात्रा में पहुंचे इसलिए जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने भ्रमण के दौरान इन भंडारों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। सोंडवा विकासखंड के ग्राम तिखोला में सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान द्वारा बटने वाले अनाज का निरीक्षण करते हुए ग्रामवासियों से इस बात की चर्चा की गई की उनको प्राप्त होने वाला अनाज पुरी मात्रा में मिल रहा है या नहीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना से लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही। अपने दौरे में नागरसिंंह चौहान गत दिनो सोंडवा थाने में पदस्थ एसआई डोरिया के दुर्घटना में निधन होने पर उनके परिवार को सांत्वना देने उनके गृह ग्राम धार जिले के डही भी पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक डोरिया के परिजनो को सांत्वना दी इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, सोंडवा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत, हिमेश गोराना, गुलाब भाई आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.