सांसद डामोर ने लॉक डाउन में सहयोग की अपेक्षा की,विधायक प्रतिनिधि ने गरीबों को घर घर पहुंच कर राशन बांटा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

रतलाम झाबुआ क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने चशे आजाद नगर क्षेत्र के बरझर व रिंगोल का दौरा कर जनता से रूबरू होकर लाक डाउन में सहयोग की अपेक्षा की। सांसद गुमान सिंह डामोर ने बरझर ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में बैठकर बरझर कस्बे की जनता से रूबरू होकर लॉक डाउन में सहयोग की अपेक्षा की साथ ही कहा कि 14 अप्रेल के बाद भी लॉक डाउन की तारीख आगे बढ़ सकतीं है। आप को कोई परेशानी और दिक्कत आये तो मुझे फोन पर आप बताये हम आपकी समस्या हल करने की पुरी कोशिश करेंगे। सांसद ने कहा हमारे क्षैत्र के मजदूर लोग गुजरात में फंसे हुए हैं। मैंने गुजरात के 14 कलेक्टर से फोन पर चर्चा की उन्होंने मुझे कहा कि झाबुआ, रतलाम व अलीराजपुर के मजदूरों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था कर रहे है, किसी को भी परेशानी नही होने दिया जाने की बात कहीं। साथ ही सांसद डामोर ने कहा की गुजरात से अपने जिले से मजदूरों के भी फोन मेरे पास आ रहे हे जिनकी मदद के लिए में गुजरात राज्य के कलेक्टरो के सम्पर्क में हूं। साथ ही बरझर क्षेत्र में कोई दिक्कत हो आप मुझ से सम्पर्क करें या हमारे सांसद प्रतिनिधि माधवसिंह डावर से चर्चा करें आपकी हर सम्भव मदद की जाने की बात कही।

विधायक प्रतिनिधि नारायण अरोड़ा ने गरीबों को राशन वितरण किया

जोबट विधानसभा की विधायक कलावती भूरिया ने बरझर क्षेत्र में गरीब तबके के लोगों को राशन पहुंचाकर इस संकट की घड़ी में सराहनीय कार्य किया। बरझर क्षैत्र में विधायक कलावती भूरिया ने अपने प्रतिनिधि नारायण अरोड़ा को बरझर क्षेत्र में गरीब तबके के 80 परिवारो को घर घर पहुंचकर राशन वितरण किया ताकि लॉकडाऊन में रोज कमाई कर अपना परिवार चलाने वालो के चूल्हे बंद से हो, ऐसे परिवारो को राशन देकर हिम्मत दिलाई और जनता को देकर अपने घरों में रह कर कोरोनावायरस से लडने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.