सांसद डामोर ने प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बेड़दा से बोरदा, शिवगढ से रावटी एवं बाजना से देवका तक 15 करोड़ के रोड का किया भूमि पूजन

0

रतलाम लाइव डेस्क-
प्रदेश का सर्वांगीण विकास के साथ ही अंचल के नागरिको को मूलभूत सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मुख्य उद्देश्य है। ग्रामीण अंचलो में आम लोगो को परिवहन सुविधा प्राप्त हो सकें इसके लिये हम पूरी तरह कृत संकल्पित है। भाजपा की केन्द्र एंव प्रदेश सरकार नें लोगों से जो जो वादे किये वें शतप्रतिशत पुरे किये गये है। तथा लोगों की मांग के अनुसार क्षेत्र का विकास हमारा मुख्य लक्ष्य है। उक्त बात सांसद गुमानसिंह डामोर ने सैलाना विकासखण्ड के अंतर्गत बैडदा से बोरदा, शिवगढ से रावटी बाजना मार्ग एवं ग्राम बाजना से देवका की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 15 करोड़ से अधिक की लागत से सड़क निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करते समय उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
सांसद डामोर ने बताया कि रतलाम बाजना रोड़ के निर्माण में आने वाली बाधाएं मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित समाधान करवा दिया गया है। सांसद डामोर ने लोक निर्माण विभाग भवन एवं पथ के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह को इन कार्या को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा विभाग स्तर से इनके निर्माण की कार्यवाही की जा रही है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा सांसद श्री डामोर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इन्हे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। सांसद डामोर द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु किये जा रहे कार्यो की अंचल की जनता द्वारा प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, मंडी अध्यक्ष डॉ विजय चारेल, बापूसिंह मईड़ा मण्डल अध्यक्ष सरवन बेडदा, श्याम धाकड़ मण्डल अध्यक्ष सैलाना, गोविन्द डामोर युवा नेता बाजना, भाजपा के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनपद एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.