सांसद जीएस डामोर ने करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले तालाबों का किया भूमिपूजन

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा
पेटलावद विकासखंड के दौरे पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं सांसद प्रतिनिधि राजेश काँसवा, भारतीय जनता पार्टी रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया ने वर्षों से क्षेत्र में ज्वलंत मांगे चल रही थी उन विकास कार्यो को सांसद द्वारा स्वीकृत करवा कर बोलासा में निस्तार तालाब उबा भाटा वाली नाकी निस्तार तालाब 24.98 लाख, ग्राम पंचायत तारखेड़ी में निस्तार तालाब बाबू वाली नाकी लागत 23.67 लाख रू/- ग्राम पंचायत कुंभाखेड़ी में जीएसबी रोड बिजोरी माताजी से तारखेड़ी पहुंच मार्ग एवं गोया वाली नाकी निस्तार तालाब दोनो कुल लागत 45 लाख रू/- ग्राम पंचायत सेमलिया में जीएसबी रोड महुडी फलिया से झकनावदा रोड तक लागत 25 लाख रू/- व जीएसबी रोड सेमलिया से महुडी फलिया तक 25 लाख रू/- की दो रोड एवं निस्तार तालाबो का भूमि पूजन किया गया क्षेत्रीय सांसद डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था के लिए जो शेष बचे बड़े तालाब हैं उनको जल्द स्वीकृत करवा कर चालू करवाने का प्रयास चल रहा है

ग्राम पंचायत कुंभाखेड़ी के सरपंच ने बिजोरी से कुंभाखेड़ी पहुंच मार्ग को डामरीकरण करवाने की मांग रखी जिस पर सांसद द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही इस रोड को डामरीकरण करवाने के आदेश करवा लूंगा जनता को सड़क की सौगात मिलेगी उसके साथ ही क्षेत्र में तालाबों के निर्माण से हरित क्रांति आएगी किसान खुशहाल होगा यही में क्षेत्र को अमन-चैन देना चाहता हूं साथ ही क्षेत्र के पीने के पानी की व्यवस्था करवाने के लिए मैं सतत प्रयासरत हूं हमारे देश के सम्मानिय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का मिशन है कि 2024 तक हर घर नल एवं उसमें जल, जल जीवन मिशन के तहत योजना तैयार करवाकर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु भोपाल भिजवा दी है जल्द हि स्वीकृति आएगी तथा सिंघेश्वर धाम से ग्राम पंचायत भेरुपाड़ा, झकनावदा, रूपाखेड़ा, बिजोरी, कुंभाखेड़ी, सेमलिया, टोडी, पालेडी, उमरकोट,झीरी, गोपालपुरा तक पिने का पानी मिलेगा सांसद ने कहा कि क्षेत्र में मेरे द्वारा विकास के कामों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा इनके लिए राशि चाहे मुझे भोपाल या दिल्ली से भी लानी पड़े तो मैं वहां से राशि लेकर अपने क्षेत्र का विकास करवाने में अहम योगदान दूंगा बोलासा क्षेत्र के किसानों की ज्वलंत मांग जो लंबे समय से चली आ रही है नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र बोलासा में खोला जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सके मैंने वादा किया है कि बोलासा में गेहूं उपार्जन केंद्र इसी वर्ष खोला जाएगा तथा किसानों के सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था के लिए चाहे नर्मदा लिंक परियोजना हो या माही परियोजना से लिफ्ट एरिकेशन के जरिए पानी देना पड़े इसके लिए मैं स्वयं प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से रूबरू होकर बोलासा के सिंचाई हेतु पानी व्यवस्था करवाना मेरा प्रथम लक्ष्य रहेगा। उसके पश्चात भाजपा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी समस्या हो उसका निराकरण मैं और माननीय सांसद महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से हल किया जाएगा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा से जुड़े रहे भाजपा के साथ रहे यह उन्होंने अपील की इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, ग्राम पंचायत बोलासा के जनपद सदस्य ओमप्रकाश राठौर,लालचंद पाटीदार पिठडी,पुरुषोत्तम पाटीदार बोलासा, वरिष्ठ भाजपा नेता अंबालाल मेहता सेमरोड, प्रह्लाद पाटीदार बोलासा व ग्राम पंचायत तारखेड़ी में सरपंच तेजालाल सिंगाड, उपसरपंच कठोरसिंह तारखेड़ी, सुखराम महुकमपुरा विनोद गहलोत गरवाखेड़ी व ग्राम पंचायत कुंभाखेड़ी सरपंच राजू डामोर,उपसरपंच शंकरलाल चौहान, देवा टिपोलिया कुंभाखेड़ी,एवं ग्राम पंचायत सेमलिया के उपसरपंच गोमाजी,भूपेंद्रसिंह सेमलिया, रोजगार सहायक सुधाकर बैरागी, युवा नेता संदीप कुशवाह लाला, विकास जोशी, नारायण राठौड,आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा इसके साथ प्रशासनिक अमले मैं तहसीलदार जितेंद्र अलावा, टीआई कैलाश चौहान रायपुरिया, पंचायत स्पेक्टर ज्ञानसिंह चौहान,आरईएस एसडीओ अग्रवाल,उपयंत्री दिलीप भूरिया, हरचंद मेडा, झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एम एल चोपड़ा, वन विभाग से डिप्टी रेंजर मोहनसिंह सिंगाड आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी सांसद महोदय के दौरे के समय साथ में चल रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.