सांसद चौहान कृषि अनुसंधान पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधित कार्यशाला में हिस्सा लेगी

0

आलीराजपुर। झाबुआ रतलाम लोकसभा क्षेत्र की सांसद अनीता नागर सिंह चौहान कृषि अनुसंधान पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधित कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए 21 मई को कुर्ग के लिए रवाना होगी। 5 दिवसीय इस दौरा कार्यक्रम के दौरान 22 मई को कुर्ग में एकत्रीकरण है। जहां दोपहर 2:00 बजे मेक इन इंडिया के तहत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में की गई पहल और केंद्र और कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेगी। 23 मई को सांसद अनीता चौहान मसाला प्रशंसकरण उद्योग से संबंधित मदीकेरी में संस्थान का दौरा करेगी और दोपहर 3:00 मैसूर के लिए रवाना होगी। 24 मई को संसद अनीता चौहान डेयरी उत्पाद में गुणवत्ता एवं प्रससकरण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर कर्नाटक दुग्ध संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा करेगी। मैसूर रात्रि विश्राम के बाद सांसद अनीता चौहान सड़क मार्ग से ऊटी के लिए रवाना होगी जहां दिनांक 26 मई को भूजल बचाने के लिए कम जल वाले बीज की किस्म के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेगी ऊटी में रात्रि विश्राम के बाद सांसद अनीता चौहान 27 मई को तमिलनाडु के कोयंबटूर में सहकारिता समितियां के विकास और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.