सांसद गुमानसिंह डामोर ने दी चेतावनी : गरीबों का अनाज खाने की कोशिश न करे, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे

0

फिरोज खान/ बबलू, अलीराजपुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

गरीबों का अनाज खाने की कोशिश ना करें ,

क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी ने आज देश के विकास के लिए सड़क सहित कई विकास किये हे । हर गांव में पक्के मकान , स्कुल , आंगनवाड़ी , एक रूपये किलो अनाज सहित कई योजनाएं चालू कि हे । प्रधानमंत्री ने हर वर्ग का विकास किया हे । आज जिस सड़क का भुमि पुजन कर रहे हे ये माधवसिंह डावर कि मेहनत व सक्रिता की वजह से आज रिगोल पार्टीयां से बरझर 10.48 किलो मीटर जिसकी लागत 6 करोड 6 लाख 39 हजार व बोरकुण्डिया से कालियावाव तक 10.30 किलो मीटर जिसकी लागत 5 करोड़ 70 लाख 92 हजार रूपये का भुमि पुजन आज किया गया । जिसका काम आज से प्रारम्भ हो जायेगा। जिससे आपको दाहोद व भाबरा जाने में दुरी व समय कि बचत होगी । साथ ही सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग झुठ बोल‌कर आप लोगों को गुमराह कर रहे हे । इन लोगों का काम हे शराब बेचना , गरीबों के अनाज की हेरा-फेरी करना इनका धंधा बन गया हे परन्तु अब इनकी उल्टी गिनती हमने चालू कर दिया हे ओर एक अनाज माफिया को हमने जेल तक पहुंचा दिया हे । हम गरीबों का अनाज इन माफियाओं को खाने नहीं देगे । गरीबों का अनाज गरीब तबके तक पहुंचे ।

जनता को गुमराह कर सड़कों का भुमि पुजन कर रहे वकील सिंह ठकराल

भाजपा जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराल ने कहा की हमारे ऐसे नेता जिसने पहले बेटे को निपटाया फिर बाप को निपटाने वाले हमारे सांसद गुमान सिंह डामोर ने सड़क की ये बसों पुरानी मांग आपकी पुरी होने जा रही हे । इस सड़क के साथ जिले की 6 सड़कें प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनने जा रही हे । जिनका आज भुमि पुजन सांसद महोदय के हाथों होगा ‌। साथ ही ठकराल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कट्ठीवाड़ा में एक फजीॅ सड़क का भुमि पुजन कर जनता को गुमराह किया हे । जो 2016 में भाजपा शासन मे मंजूर हो गई थी और अभी शिवराज सरकार ने सड़क का काम प्रारंभ करवाया हे । ऐसे झुठ बोलकर नारियल फोड़ने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी । साथ ही कहा उपचुनाव में भाजपा की सरकार बन रही हे ओर जो बाकी काम हे वह भी पुरी करने की बात कही

पुवॅ विधायक डावर ने कहा

विधायक माधवसिंह डावर ने कहा कि सांसद  मेरी इस विधानसभा को गोद ले लो ताकी मेरे क्षेत्र में विकास ही विकास हो आज मेरी बसों पुरानी मांग आज पुरी हो रही हे । जिस इलाके में जहां शिक्षक था । आज उसी क्षेत्र का विकास होते हुये मुझे खुशी हो रही हे । आज सड़क का भुमि भुजन हो रहा हे । साथ ही इस क्षेत्र में उधोग क्षेत्र होने से यहां रोजगार भी मिलेगा व एक व्रत स्कुल खुलने से बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा व सेजावाडा मे आईटीआई में हुनर सीख कर अपना धंधा कर सकेंगे । भाजपा ने सभी वर्ग का विकास किया हे । खाश कर गरीब वर्ग व आदिवासी वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हे जिसका लाभ आप लोगों को मिल‌ रहा है ।

ये थे विशेष रूप से उपस्थित

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य इन्दरसिंह चोहान , प्रधानमन्त्री सड़क योजना के महाप्रबंधक जीएन दासाहब , एसडीएम अखिल राठौड़ , तेहसीलदार यसपाल मुजाल्दा, थाना प्रभारी केलाश बारिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोंटी डावर, हुजेफा अली , बंटी बालाजी, ठेकेदार देदाराम, ठेकेदार , जशु भाई ठेकेदार, धर्मेन्द्र जेसवाल, जितेन्द्र पंचाल, कमलेश राठोड़, हिमसिह बारिया, विरसिह बामनिया, मकनसिंह चोहान, जाबुडा, सोमला महेंद्रा, लालसिंह बोरकुण्डिया आदि विशेष रूप से मोजुद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.