सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत 2 अक्टूबर तक कर सकते है पंजीयन, बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा

0

आलीराजपुर। क्षेत्रीय सांसद अनिता नागर सिंह चौहान की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया ।इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सिंह ने बताया कि पंजीयन की दिनांक 2 अक्टूबर तक रहेगी उसके पश्चात मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले खेल है रस्सी कशा- काशी, नींबू रेस , गिल्ली डंडा चेयर रेस एवं गिल्ली डंडा, खो-खो कबड्डी एवं तीरंदाजी फुटबॉल एवं क्रिकेट, दौड़, एवं दिव्यांगजनों के लिए आर्म रेसलिंग एवं शतरंज रहेगा ।

इस दौरान चौहान ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के युवाओं में खेल भावना जगाने और ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को खोजने के साथ साथ उन्हें राज्‍य स्‍तरीय पहचान देने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन जिले में किया जा रहा है , हम सभी को इस उत्सव के दौरान अधिक से अधिक खिलाड़ियों को पंजीयन करवाना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी युवाओं को खेल मे भी प्रोत्साहन मिले । इस खेल महोत्सव मे उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं  जिसके कारण युवाओं के साथ माता बहन एवं आमजन भी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते है । इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के युवा रनिंग में काफी अच्‍छा प्रदर्शन करते है निश्चित ही इन खिलाडियों का स्टैमिना अच्‍छा होने से हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है हम लोगों को उन्हें प्रोत्साहित कर इनकी खेल प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करना  चाहिए ।  हर वर्ग के व्यक्तियों के साथ छात्र छात्राओं  एवं खिलाड़ियों का अधिक से अधिक पंजीयन कराना सुनिश्चित करें । इस दौरान उन्होंने ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी खेल महोत्सव में भाग लेेने के लिए sansadkhelmahotsav.in  पर अपना पंजीयन करें ।  इस दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर मनोज गरवाल , अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह बघेल , तपीस पांडे , सुश्री निधि मिश्रा , समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन जनपद सहित खेल विभाग , शिक्षा विभाग , आदिम जाति कल्‍याण विभाग सहित अन्य संबंधित के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.