सांसद के प्रयासों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे अनिल खड़िया को मिला प्रधानमंत्री राहत कोष से जीवनदान

0

आलीराजपुर। झाबुआ जिले के ग्राम बेड़ा निवासी अनिल खड़िया को गंभीर बीमारी के चलते किडनी ट्रांसप्लांट  (Renal Transplant) की आवश्यकता थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज करवा पाना संभव नहीं था। इस विषम परिस्थिति को देखते हुए रतलाम- झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद अनिता नागरसिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद हेतु प्रयास किया गया। 

सांसद के प्रयासों और पत्राचार के फलस्वरूप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से यह सूचित किया गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनिल खड़िया को ₹3,00,000 (तीन लाख रुपये) की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि उनके किडनी ट्रांसप्लांट जैसे गंभीर उपचार हेतु दी गई है। 

अनिल खड़िया एवं उनके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद अनिता नागरसिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। यह सहायता आमजन के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और सेवा भाव का परिचायक है। उक्त जानकारी मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाइन के प्रभारी गोविंदा गुप्ता ने दी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.