एक युवक से मारपीट के बाद शहर मे फैला था तनाव…
अलीराजपुर । एक भाजपा नेता पर हमले के बाद आज अलीराजपुर मे सांप्रदायिक तनाव फैल गया..तनाव को बढता देख जिले भर का पुलिस बल अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर तलब कर दिया गया ओर कलेक्टर शेखर वर्मा ने धारा 144 लगाने का दोपहर मे एलान कर दिया । दरअसल पूरा विवाद आज सुबह करीब 9 बजे उस समय शुरु हुआ जब भाजपा नेता दशरथ चंदेल के पुत्र “सुधांशु चंदेल” पर युवकों के एक समूह ने हमला कर दिया जिससे सुधांशु गंभीर रुप से घायल हो गया जैसे ही सुधांशु पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवको के हमले ओर उसमे उसके घायल होने की खबर नगर मे फैली वैसै ही तनाव फैलना शुरु हो गया ओर दोनो समुदाय के युवा अलग अलग समूहो मे इकठ्ठे होने लगे इसी बीच अनहोनी की आशंका के बीच अलीराजपुर बंद हो गया ओर कलेक्टर ने धारा 144 लागू करने का एलान कर दिया ।
दोनो पक्षों पर बलवे का प्रकरण दर्ज
बुधवार को अलीराजपुर मे हुऐ सांप्रदायिक तनाव के बीच पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा करने, मारपीट करने के आरोप मे मामले दर्ज किये है साथ ही साथ कलेक्टर शेखर वर्मा ओर एसपी अखिलेश झा ने विधायक ओर गणमान्य नागरिकों के साथ साथ दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ दो दोर की शांति के उददेश से बैठकैं की लेकिन समाचार लिखे जाने तक तनाव बना हुआ है अलीराजपुर एसपी अखिलेश झा ने बताया कि पुलिस कानून व्यवस्वथा बनाऐ हुऐ है ओर हालात नियंत्रण मे है एसपी ने बताया की दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा ने बताया कि प्रशासन निगाह रखे हुऐ है ओर हालात को बिगडने नही दिया जायेगा ।