सहस्त्र ओदीच्य ब्राह्मण समाज होली मिलन व विशेष सम्मान समारोह आयोजित

0

रितेश गुप्ता थांदला
ब्राह्मण धर्मशाला थांदला पर सभी ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जया पाठक ने अपने वक्तव्य में परशुरामजी की जीवनी के बारे में जानकारी दी व समाज को उनके गुणों को अनुसरण कर आगे बढऩे का आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में विशेष सम्मान के रूप में समाज के पूर्वध्यक्ष पंडित श्री लोकेंद्र आचार्य का सम्मान किया गया। उनके द्वारा पूर्व में पुरानी धर्मशाला को विक्रय कर नवीन धर्मशाला बनाने और हमेशा सभी को साथ लेकर चलने के लिए यह सम्मान समाज द्वारा दिया गया। हमेशा समाज की चिंता करते हुए समाज को ऊंचाइयों पर लाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से आपके द्वारा काम किया गया। वर्तमान में पंडित लोकेंद्र आचार्य को लकवे जैसी बीमारी ने जकड़ लिया है उसके बावजूद समाज के कार्य के लिए अग्रणी रहना एव छोटे बडो का आदर करना आपको सम्मान का हकदार बनाता है। इसके पश्चात विशेष अतिथि पंडित भूदेव ही आचार्य ने मैनेजमेंट के गुर सिखाए व साथ ही समाज को व्यापार ओर कर्मकांड को साथ करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि पं श्रीरंग जी और लेखक श्री पं जगदीश शुक्ला का भी इस समारोह में सम्मान किया गया। तत्पचात समाज मे होने वाली सामूहिक यज्ञोपवीत की जानकारी दी गई और समाज के नवीन अध्यक्ष प्रवीण भट्ट द्वारा 20 अप्रैल तक की आवक जावक की जानकारी दी गई। आयोजन में समाज के समस्त पदाधिकारी महिला पुरूष उपस्थित थेद्य समारोह पश्चात सभी समाजजन द्वारा सहभोज किया गया। समारोह का संचालन ऋषि भट्ट द्वारा किया गया एवं आभार किशोर आचार्य द्वारा व्यक्त किया गया।
महिला मंडल का भी हुआ गठन
समारोह पश्चात महिला मंडल की बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमें समाज की सभी महिलाओं द्वारा सर्वानुमति से रुषि प्रशांत (मोंटू) उपाध्याय को अध्यक्ष एव बिंदु किशोर आचार्य को सचिव नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति पर सभी समाजजनों द्वारा हर्ष व्यक्त कर बधाई दी। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा सदैव समाजहित में कार्य करने की बात कही गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.