सहयोग संस्था व श्री कृष्ण हास्पिटल करमसद के संयुक्त तत्वाधान में लगेगा शिविर

0

आलीराजपुर। वरिष्ठ नेता दिनेश हरसोला व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ अश्विनीकुमार पंचोली की स्मृति में पर्यावरण सहयोग संस्था और श्री कृष्ण हास्पिटल करमसद गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एक फरवरी रविवार को स्थानीय सहयोग गार्डन में होगा।

सहयोग संस्था के मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बेड़िया ने बताया कि  शिविर का समय प्रातः 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगा। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। जिसमें अस्थि रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, नाक कान गले के रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, बाल रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्यक अपनी सेवाएं देंगे। इसीजी एवं दवाईयां निशुल्क रहेगी। खून की जांच व एक्सरे नाम मात्र की दर पर किया जाएगा। बेड़िया ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के लिए संबंधित मरीज व नागरिक अपना पंजीयन सहयोग संस्था अध्यक्ष राजीव शाह अन्य पदाधिकारी आशुतोष पंचोली, दीपक दीक्षित, राकेश चौहान, कैलाश कमेड़िया, डॉ शकील शेख, जिगेश कोठारी, अनवर भाई दबुक आदि के मोबाईल पर संपर्क कर करवा सकते हैं। ज्ञात रहे कि श्री कृष्ण हास्पिटल करमसद जिला आणंद गुजरात की ओर से जिला मुख्यालय पर दूसरी बार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। उक्त अस्पताल में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। सहयोग संस्था ने इस शिविर में जरुरत मंद आम नागरिकों से अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.