सहयोग बाल मेले में बच्चों की प्रस्तुतियों पर अतिथियों ने दिए पुरस्कार

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा सहयोग गार्डन में १५ मई से सहयोग बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसे नागरिकों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। नवतपा की भीषण तपन से राहत की चाह में शाम होते ही पालकगण अपने बच्चों के साथ सहयोग गार्डन पहुंच रहे है जहां पर बाल मेले में बच्चे झूला चकरी, बाल ट्रेन, बेबी झूला, मिकी माउस, जम्पिंग स्टैंड व वॉटर बोट का आनन्द उठा रहे है। वही शानदार फूड झोन में लोग बर्फ गोला,आइस्क्रीम, गन्ना ज्यूस, चना जोर गरम, चटपटी भेल पकौडी, पानी पूरी, मन्चूरियन, नूडल्स का लुत्फ उठा रहे है। बाल मेले में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सहयोग संस्था की महिला इकाई द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता की श्रृंखला में २७ मई सहयोग बाल चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे ५ से १२ वर्ष के २६ बच्चों ने पर्यावरण जैसे वृहद विषय पर अपनी कलपनाशक्ति से मात्र ६० मिनट में सुंदर चित्रण किया। जिसके निर्णायक राजेश उपाध्याय, रेखा गुप्ता व हर्षा श्रॉफ ने अक्ष रितेश गेहलोत को प्रथम व मितांश सतेन्द्र चौहान को द्वितीय स्थान प्रदान किया। सहयोग बाल सुगम संगीत प्रतियोगिता एल बी गोल्ड की प्रतिनिधि मयूरी गुप्ता तथा लायंस किड्स स्कूल संचालक सपन जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। सहयोग संस्था महिला इकाई अध्यक्ष पुष्पलता शाह, कैलाश कमेडिया एवं संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित मंचासीन थे। प्रतियोगिता में ८ से १५ आयुवर्ग के नन्हे गायकों ने एक से बढ़ कर मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। ५ वर्ष की नन्ही बालिका कृति मूर्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रही जिसने प्रतियोगिता से बाहर रहकर एक चतुर नार बड़ी होशियार गीत पर श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। निर्माणयक शगुन कोठारी, नेहा चन्देल,स्वरूप क्षीरसागर ने आदित्य गुप्ता को प्रथम तथा रुद्राक्षी पीयूष चन्देल को द्वितीय घोषित किया। दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार क्रमश: ५०१ व ३०१ रुपए एलबी गोल्ड के संचालक पिंटू गुप्ता व लायंस किड्स स्कूल के संचालक सपन जैन द्वारा व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार जीवन बीमा अभिकर्ता जानकीवल्लभ कोठरी व लायंस किड्स स्कूल की तरफ से दिया गया। प्रमाणपत्र व शील्ड चारभुजा स्टूडियो ने दिए। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव अविनाश वाघेला ने किया तथा आभार गोविंद जोशी ने माना। प्रतियोगिता की अगली कड़ी देर रात तक सहयोग बाल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होती रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभा पंचोली, उषा कमेडिया, निर्मला कोठारी, सूरज जोशी, प्रतिभा माहेश्वरी, गरिमा दुबे, कविता राठौर, राजू शाह, आशुतोष दुबे, गोविन्द जोशी, राजेन्द्र कोठारी, आशुतोष पंचोली आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.