सहयोग बाल मेले का हुआ शुभारंभ
होंगे अनेक सहयोग बाल प्रतियोगिताओं के आयोजन
आज दिनांक 18/5/17 को शाम 6.30 बजे सहयोग बाल मेले का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। सहयोग बाल मेले में चकरी झूला, बाल ट्रेन, जम्पिंग स्टेण्ड, बेबी झूला, मिक्की माउस, बाल वाटर बोट के साथ साथ शानदार फ़ूड झोन जहां आइस क्रीम, बर्फ गोला, गन्ना रस, पॉपकॉर्न, पानीपुरी, भेल पकोड़ी, मन्चूरियन, नूडल्स व अनेक स्वादिष्ट आइटम के साथ बड़े पर्दे पर नि:शुल्क बाल फ़िल्म व जनता की विशेष मांग पर एक दिन बाहुबली पार्ट 2 का प्रदर्शन तो आइये सहयोग गार्डन और सहयोग बाल मेले में अपने नन्हे मुन्नों का भरपूर मनोरंजन कीजिए।
💐💐 विशेष सहयोगआकर्षण💐💐
👉1. सहयोग बाल चित्रकला प्रतियोगिता
दिनांक – 27/5/17 शनिवार
समय – शाम 7.30 बजे
आयु वर्ग – 5 से 12 वर्ष
विषय – हमारा पर्यावरण
प्रथम पुरुष्कार – 501 रुपये
द्वितीय पुरुस्कार- 301 रुपये
इंट्री फी – 20 रुपये
प्रतियोगी को अपने साथ 1/2 ड्राईंग शीट व कलर आदि सामग्री स्वयं लाना होगा।
👉2. सहयोग बाल सुगम संगीत प्रतियोगिता
दिनांक – 28/5/17 रविवार
समय – शाम 7.30 बजे
आयु वर्ग – 8 से 15 वर्ष
प्रथम पुरुष्कार – 501 रुपये
द्वितीय पुरुष्कार – 301 रुपये
इंट्री फी – 20 रुपये
समय – 4 मिनिट
चयन दिनांक – 25/5/17
चयन स्थान – सहयोग गार्डन
चयन समय शाम 5 बजे से
(सिर्फ गायन)
👉3. सहयोग बाल नृत्य प्रतियोगिता
दिनांक – 29/5/17 सोमवार
समय – शाम 7.30 बजे
आयु वर्ग – 8 से 15 वर्ष
प्रथम पुरुस्कार – 1001 रुपये
द्वितीय पुरुष्कार – 5001 रुपये
इंट्री फी – 50 रुपये
चयन दिनांक – 26/5/17
चयन समय – शाम 5 बजे
चयन स्थल – सहयोग गार्डन
समय सीमा – 5 मिनिट
सभी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को आयु हेतु मार्कशीट लाना होगा। निर्णायक का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
🎴🌱सम्पर्क🎴🎄
1. श्रीमती पुष्पलता शाह 9111273390
2. श्रीमती गरिमा दुबे 8827874072
3. श्रीमती राजमणि गुप्ता 9752838080
4. श्रीमती सूरज जोशी 9406832515
5 श्री दीपक दीक्षित 9425485830
6 अविनाश वाघेला 9893795101