सहकारी संस्थाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया

0

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

देश के सर्वमान्य नेता पूर्व प्रधानमंत्री(भारत रत्न) स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में आम्बुआ तथा बोरझाड़ स्थित सहकारी संस्थाओं में मनाए जाने के समाचार है। इस अवसर पर वर्तमान प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन का प्रसारण भी दिखाया गया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री (भारत रत्न) तथा भा.ज.पा के वरिष्ठ नेता स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को मनाया जाता रहा है ।इस वर्ष जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया आम्बुआ तथा समीप ग्राम बोरझाड़ स्थित आदिमजाति सहकारी संस्थाओं के सभा ग्रहों में ग्रामीण कृषको तथा जनप्रतिनिधियों आदि को आमंत्रित किया जाकर स्व.  अटल बिहारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिभाषण का प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित जन समुदाय ने देखा और सुना संबोधन में कृषि बिल के समर्थन तथा बिल को किसान हितेषी बताते हुए सरकार के साथ वार्ता का खुला न्यौता देते हुए विरोधी विपक्ष के आड़े हाथों लिया।कार्यक्रम में कृषकों के अलावा डिप्टी कमिश्नर श्री आर .एस. कनेश, नोडल‌ अधिकारी राजेश राठौड़, शाखा प्रबंधक डी .एस .भयडिया, दिलीप वाणी तथा दोनों संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.