सहकारिता बैंक आमखूंट में गबन पाए जाने पर राठौड़ के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश

0

आलीराजपुर। विगत दिवस ग्राम आमखूंट के कृषकों द्वारा कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को ज्ञापन दिया गया था , जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि विगत कई सालों से कृषकों द्वारा केसीसी का उपयोग किया जा रहा था , शासन के निर्देशानुसार कृषकों द्वारा प्रतिवर्ष अपने अपने केसीसी का भुगतान कर रहे थे किन्तु  सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित  आमखुट द्वारा उन्हें  डिफॉल्टर घोषित किया गया जो कि गलत है ,  उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कट्ठीवाड़ा तपीस पांडे को जांच करने के निर्देश दिए गए । जांच के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पांडे द्वारा बताया गया कि केसीसी के लेनदेन में  गबन पाया गया  और संस्था प्रबंधक गिरधारी राठौड़ द्वारा स्व हित के लिए शासकीय योजना का दुरुपयोग किया गया ।  राठौड के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकता दर्ज कराई जाने के निर्देश कलेक्‍टर डॉ बेडेकर द्वारा दिए गए । जांच के दौरान जिला सहकारिता अधिकारी जी एल सोलंकी , तहसीलदार सरिता बालेचा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.