सवसिंह चौहान ने पीएचडी कर किया गौरवान्वित

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
सवसिंह चौहान को पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर (शारीरिक शिक्षा अध्यन शाला) द्वारा सवसिंह चौहान पिता अमरसिंह चौहान को उनके शोध कार्य शारीरिक शिक्षा संकाय शीर्षक“comparative Study of Health Status, Mental Health Status, Anthropometric measurements and Physical Fitness of Rural and Urban Girls of Madhya Pradesh” -कॉम्पराटिव स्टेडी ऑफ हेल्थ स्टेट्स, मेंटल हेल्थ स्टेट्स, एलथ्रोपोमेट्रिक मेसरमेंटे्स एंड फिजिकल फिटनेस ऑफ रूरल एंड अर्बन गल्र्स ऑफ मध्यप्रदेश- पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई आपने अपना शोध कार्य प्रो.सुधीरा चंदेल (शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला इंदौर) के निर्देशन में पूर्ण किया देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से एसटी में पहला एक मात्र व्यक्ति सवसिंह चौहान है जिन्होंने शारीरिक शिक्षा संकाय से पीएचडी उपाधि प्राप्त की। ग्राम धांधलपुरा बड़ा पारा को गौरवान्वित करने वाले सवसिंह चौहान की इस उपलब्धि पर प्रो. दीपक मेहता विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा अध्यन शाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, सागरसिंह चौहान, मानसिंह चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, हिमांशु भालसे, आशीष भाबर, संजय चरपोटा, आशीष पटेल, मनीष एवं चौहान परिवार ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.