आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाने में आने वाले ग्राम कनेरा में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कनेरा गांव के पटेल फलिया में रहने वाले राजू पिता केकड़िया तोमर को सांप ने डंस लिया। शाम लगभग साढ़े 4 बजे राजू की मौत हो गई। जिस सर्प ने राजू को डंसा था उसे गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़कर मार दिया।
