सराहनीय कार्य के लिए जिला महिला परामर्श केंद्र के सदस्यों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में अतिथियों ने किया सम्मानित
फिरोज खान, अलीराजपुर
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में जिला महिला परामर्श केंद्र के सक्रिय सदस्यों का मुख्य अतिथि कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान एसपी विपुल श्रीवास्तव और विधायक मुकेश पटेल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिछले 5 वर्षो से जिला महिला परामर्श केंद्र संचालित हो रहा है। इस केंद्र पर विवाहित दंपतियों के आपसी विवाद काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाएं जाते है। पारिवारिक कलह के कारण कई रिश्ते टूटने की कगार पर रहते है। उन्हें समझाईश देकर रिश्तों को पुर्नस्थापित किया जाता है। कई पीडितों को महिला परामर्श केंद्र से लाभ हुआ है।
परामर्श केंद्र के प्रभारी डीएसपी आदित्यसिंह ठाकुर एवं महिला टीआई शर्मिला चौहान के साथ परामर्श केंद्र के सदस्य एडवोकेट धमेंद्रा ओझा, राहुल परिहार, खुर्शीद अली दिवान, एएम शेख, संतोषीलाल जैन, दयाराम पटोदे, का कार्य सराहनीय रहा। जिस पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की अनुशंसा पर गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय के खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।