सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज चलो अभियान के तहत जानकारी दी

0

आलीराजपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, क्रांतिकारी शहीद छितु सिंह किराड़ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलीराजपुर से कॉलेज चलो अभियान का दल  सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलीराजपुर में 12वीं  में अध्यनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई । 

प्रो. मानसिंह डोडवा ने कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं मेजर माइनर और मल्टी डिसीप्लिनरी, कोर्स, व्यावसायिक , फील्ड प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप विषय के संबंध में जानकारी से अवगत कराया। प्रो.भाव सिंह डावर ने नई शिक्षा नीति 2020 और उच्च शिक्षा में उसके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से समझाया।प्रो. इंगला लोहारिया ने महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मिलने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और अध्यनरत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि को कोई भी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित न रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.