सरपंच पति से 16 हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ धरदबोचा

May

अलीराजपुर लाइव के लिए उदयगढ़ से कमलेश जयंत की रिपोर्ट-
जनपद पंचायत उदयगढ़ (कन्नास) में पदस्थ सब इंजीनियर गजेंद्र दसोरे को लोकायुक्त पुलिस टीम ने 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। गौरतलब है कि सब इंजीनियर गजेंद्र दसोरे ग्राम पंचायत टेरका के सरपंच पति जालमसिंह अजनार से सीसी रोड निर्माण कार्य के पेंडिंग बिलों पर हस्ताक्षर कर एपीओ पर चढ़ाने व एमबी बुक पर मूल्यांकन चढ़ाने, निर्माणाधीन चेकडेम व कपिलधारा कूप के अधूरे कार्यों के बिलों पर हस्ताक्षर करने के एवज में 9 लाख रुपए के कार्य के 4 फीसदी के हिसाब से 36 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी। इसके बाद 20 मार्च को 20 हजार रुपए की रिश्वत दे दी थी, शेष 16 हजार रुपए रिश्वत आज देना तय हुआ इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस से की जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने फरियादी से 16 हजार रुपए लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त टीम में निरीक्षक महेश सुनैया, निरीक्षक सुनील उईके, निरीक्षक आशा सेजकर, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, आरक्षक विजय कुमार, आर. आदित्य भदौरिया, आर. कमलेश परिहार व शेरसिंह मौजूद थे।