अलीराजपुर Live डेस्क के लिऐ ” मुकेश परमार ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
पुलिस गिरफ्त मे आरोपीआंगनवाड़ी भवन मे शराब
अलीराजपुर जिले की ” चांदपुर” थाना पुलिस ने आज अपने एसपी कुमार सौरभ के निर्देश पर ” आंबाडबेरी” गांव के समीप स्थित ” मऊ फलिया” गांव मे छापामार कारवाई कर तीन स्थानो पर सरपंच पति ” रघु सिंह” द्वारा अवैध रुप से भंडारण की गयी 615 पेटी ” ब्लैकफोट॔” कंपनी की बीयर बरामद कर आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34 -2-36 के तहत गिरफ्तार कर लिया है । एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कारवाई बीती रात 10 बजे की गयी ।एसपी कुमार सौरभ के अनुसार बरामद शराब की कीमत साढे 8 लाख रुपये है ।
स्कूल – आँगनवाड़ी मे रखी थी शराब
पुलिस ने रघु के तीन ठिकानों पर कारवाई की तो खुद पुलिस उस समय चोक गयी जब पता चला कि 200 से अधिक पेटी तो नये आंगनवाड़ी भवन मे रखी गयी थी जबकि 300 पेटीया पुराने आंगनवाड़ी भवन ओर अब के स्कूल मे रखी मिली ओर शेष पेटी आरोपी के घर से बरामद हुई है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अब इस बात की जांच की जा रही है कि क्या आंगनवाड़ी ओर स्कूल के हेडमास्टर या जनशिक्षको की इसमे मिलीभगत थी या नही ?