सरपंच के घर चोरी, दीवार खोदकर नकदी व चांदी चुरा ले गए चोर

May

आलीराजपुर जिले के कठीवाड़ा तहसील की ग्राम पंसायत करेली मोवडी ग्राम भजियाणा में मंगलवार रात को सरपंस के घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दियास। बदमाशा घर की दीवार खोदकर अंदर अंदर घुसे और चांदी व नकदी ले उडे। इसके अलावा कुछ जरूरी कागज ले गए। सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। करीबन 3.50 kg चांदी व 6 लाख रुपये चोरी करने की बात सामने आई है।