सरकार द्वारा निर्भीक पत्रकार जीतू सोनी पर दबाव बनाने को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा

 वर्तमान सरकार द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा या फिर पत्रकार परिवार बीमा जैसी योजना लागू करना कहीं ना कहीं ढोंग नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार जित्तू सोनी द्वारा उनके अखबार में लगातार हनी ट्रैंप मामले की परत दर परत सच्चाई दिखाने पर कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार को रास ना आया। कुछ विघ्न संतोषी लोगों की शिकायत पर सरकार ने शनिवार देर रात जीतू सोनी के इंदौर स्थित प्रेस एवं कार्यालय पर अचानक रेड कर दी व सूत्र बताते हैं कि कई पत्रकारों को धमकाने की भी कोशिश की गई। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए लगता है कि कहीं ना कहीं पत्रकारिता का हनन वर्तमान सरकार कर रही है एवं पत्रकारों की स्वतंत्रता छीन कर पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। जिसको लेकर भारतीय पत्रकार संघ, आईजा पत्रकार संघ, झकनावदा पत्रकार संघ व आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार द्वारा की गई कार्यवाही की निंदा पर निंदा प्रस्ताव जारी किया। इसके साथ ही समस्त पत्रकारों ने “पत्रकारों पर अत्याचार नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे”, “पत्रकार एकता जिंदाबाद” के नारेबाजी के साथ स्थानीय पुलिस चौकी झकनावदा पर पहुंचे। जहां भारतीय पत्रकार संघ के जिला कोषाध्यक्ष राजेश कांसवा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम ज्ञापन का वाचन किया गया। साथ ही इस अवसर पर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व आईजा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमट, भारतीय पत्रकार संघ के संभागी उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, नईदुनिया आपरेटर संजय व्यास ,शुभम कोटडिया, राकेश लछेटा, देवेंद्र बेरागी, गोपाल विश्वकर्मा, पीयूष राठोड़, हरीश राठौड़ एकत्रित होकर चौकी प्रभारी रंजन सिंह गणावा को ज्ञापन सौंपा व साथ ही मांग की, कि आपके माध्यम से यह ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय तक पहुंचावे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.