सरकार की वादाखिलाफी से खफा बस ऑपरेटर्स 21 मई से हड़ताल पर ; 40 % किराया बढाने की मांग

0

 

By पियुष चंदेल, अलीराजपुर

यात्री बसों में 40 फीसद किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर आगामी 21 मई से यात्री बसों की हड़ताल की घोषणा की गई हैं। यदि किराया बढ़ोतरी शासन नहीं करता है तो बस मालिक अनिश्चित कालीन हड़ताल भी करेंगे। इस आशय का निर्णय जिला बस मालिक एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। बैठक में संभागीय एसोसिएशन की ओर से चार प्रतिनिधि मंगलवार को इंदौर  पहुंचने और बैठक में स्थानीय बस मालिकों से चर्चा की। 

जिला बस मालिक एसोसिएशन के सचिव आशुतोष पंचोली ने बताया कि गत सप्ताह इंदौर में संभागीय बस मालिक एसोसिएशन की बैठक का आयोजन संभागीय अध्यक्ष ब्रजमोहन राठी की अध्यक्षता में किया गया था। जिसमें हड़ताल करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। साथ ही इंदौर संभाग के सभी आठों जिलों में संभागीय एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा पहुंचकर हड़ताल के लिए बस मालिकों से चर्चा कर शासन और जिला प्रशासन को अवगत कराने के लिए ज्ञापन व सूचना पत्र देने का निर्णय लिया गया था। 

गत 15 फरवरी को मिला था आश्वासन

सचिव पंचोली ने बताया कि इसी तारतम्य में मंगलवार को इंदौर से प्राईम रुट बस आॅपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा, धार जिला बस आॅपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह बुंदेला, सदस्य आलोक शर्मा व जाकिर हुसैन आदि आलीराजपुर पहुंचे और जिले के बस मालिकों से चर्चा की। चर्चा में इंदौर से आए प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख गोविंद शर्मा ने बताया कि   परिवहन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव परिवहन के आश्वासन के उपरांत भी बसों का 40 फीसद किराया नहीं बढ़ाया गया है। शासन द्वारा वर्ष 2014 के पश्चात बसों के किराए में संशोधन नहीं करने एवं 40 फीसद किराया बढ़ोतरी की मांग पर 21 मई 2018 से अनिश्चतकालीन बसों की हड़ताल रखी जा रही है। जिसे आलीराजपुर के सभी बस मालिकों को सफल बनाना है। 

शर्मा ने बताया कि इंदौर संभाग बस आनर्स एसोसिएशन द्वारा पत्रों एवं ज्ञापन के माध्यम से 40 फीसद किराया बढ़ाने की मांग की जाती रही है। परंतु कोई सुनवाई परिवहन विभाग द्वारा नहीं की जा रही है। सतत मांग के बावजूद किराया नहीं बढ़ाने के विरोध में आलीराजपुर-झाबुआ, धार बड़वानी, खरगोन खंडवा, बुरहानपुर, देवास इंदौर जिलों के बस मालिकों ने एसोसिएशन के माध्यम से दिनांक 17 फरवरी 18 को सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की थी। जिस पर गत 15 फरवरी 18 को परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव एवं परिवहन आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बस मालिकों को वल्लभ भवन भोपाल में चर्चा के लिए बुलाया और वहां पर बसों के संचालन आय व्यय की समीक्षा कर 40 फीसद किराया बढ़ाने पर चर्चा हुई। उपरोक्त अधिकारियों द्वारा एक माह बाद 15 मार्च 2018 से किराया बढ़ाने का  आश्वासन दिया था। किराया बोर्ड की बैठक भी आयोजित की गई परंतु किराया बोर्ड के निर्णय अनुसार भी बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया। शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में जब किराया घटाया था तब डीजल का दाम 53 रुपए प्रति लीटर था। अब वर्ष 2018 में आज दिनांक को डीजल के दाम 71 रुपए से अधिक हो चुके हैं। डीजल के बढ़ते दाम एवं अन्य संसाधनों के बढ़ते दामों ने प्रदेष के बस मालिकों को आर्थिक संकट में डाल दिया हैं। यदि शासन 21 मई 2018 तक 40 फीसद किराया बढ़ोतरी की घोषणा कर इसे किराया सूची के माध्यम से लागू नहीं करता है तो समस्त बसों का संचालन 21 मई 2018 सोमवार को प्रातः 6 बजे से बंद हो जाएगा। बसों के संचालन बंद होने से होने वाली अव्यवस्था एवं यात्रियों को होने वाली परेशानीकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।

बैठक के अंत में आलीराजपुर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पर्वतसिंह राठौर ने शर्मा व प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिले के सभी बस मालिक संभागीय एसोसिएशन के द्वारा लिए गए इस निर्णय के साथ है और हड़ताल को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। आभार  जिला उपाध्यक्ष राजेश राठौड़ ने माना। बैठक में बस मालिक रीतू डावर, अविनाश जोशी, अशोक शर्मा छाबड़ा, लाला जोशी, पीयूष तंवर, रमेशचंद्र जैन बोरी, विकास माहेष्वरी आंबुआ, शुभम श्रीवास्तव आंबुआ, नुरु भाई जोबट आदि उपस्थित थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.