बृजेश खण्डेलवाल, आम्बुआ
– मध्य प्रदेश शासन प्रशासन अपने चुनावी वादों को पुरा करने के लिये वचनबद्ध है और पुरा भी कर रही है । कांग्रेस ने कई वादे के साथ एक वादा शिक्षा विभाग के अध्यापक से भी किया था कि हमारी सरकार बनने पर सविलियन कर दिया जायेगा जो शिक्षक संविलियन की पात्रता में आते हैं। उन्हें अति शीघ्र ही संविलियन कर दिया जाएगा। मगर इस कार्रवाई के लिए अनेक प्रकार की प्रक्रिया भी संस्थाओं द्वारा की जाती है सविलियन का सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है ।मगर बीईओ ऑफिस एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आंफिस के बाबुऔ के द्वारा कार्य अभी तक नहीं किया गया, जबकि अधिकारियो ने बाबुओ को प्रोफ़ाइल तैय्यार करने के आदेश भी दिये गये मगर बाबुओं की लापरवाही के चलते अभी तक प्रोफ़ाइल का काम भी पुरा नही हुआ है । इस बात को शिक्षकों के लिए चिंता का विषय है । इस काम को लेकर 23 जनवरी को अध्यापको ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अलीराजपुर को एक ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र प्रोफाइल तैयार करवाने के लिए आवेदन देकर निवेदन किया था। मगर बाबू की लापरवाही के चलते यह कार्य 1 माह से भी ज्यादा का समय हो चुका हैं ।अभी तक पुरा नही किया गया है जिसको लेकर अध्यापक मे चिंता व्याप्त है। अब देखना है कि अगले माह में चुनाव की तारीख तय होना है और आचार संहिता लगने वाली है। इसके चलते समस्त कर्मचारी की ड्यूटी चुनाव में लग जाएगी जिससे काम में और देरी होने की संभावना है । इस बात को लेकर समस्त अलीराजपुर जिले के अध्यापको मे जिनका संविलियन होना है उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है ।और अपने भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
)