सरकारी कार्यालय परिसर बारिश के पानी से भरे, आम नागरिकों की परेशानी बढ़ी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पहली बारिश ने ही सरकारी विभागों के आसपास की व्यवस्थाओं की की पोल-खोल दी है। नगर के शासकीय अस्पताल,जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय के आसपास स्थिति यह बनी हुई है कि आम नागरिकों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। पानी के तालाब से भर गए है। मात्र शुरूआती बारिश में यह हालत है तो आगे क्या स्थिति बनेगी और लगातार यह पानी कई दिनों तक भरा रहता है जिस कारण मच्छर भी पनपते है। इन स्थानों पर अधिकारी प्रतिदिन आते जाते है किंतु इन समस्याओं की और उनका ध्यान ही नहीं है। इन स्थानों पर या तो मुर्रम डलवाया जाए या पानी की निकासी की जाए ताकी प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि अधिकारी तो अपने वाहनों में बैठ कर आते है तो उन्हें इस परेशान का सामना नहीं करना पड़ता है किंतु पैदल और बाइक से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नागरिकों और ग्रामीणों ने मांग की है कि शासकीय भवनों के आसपास के रोड पक्के किए जाए तथा यहां से पानी निकासी व्यवस्था की जाए ताकी आने जाने वाले आम नागरिकों को परेशानी नहीं हो तथा जमा पानी में मच्छर भी पनपते है जिससे भी छुटकारा मिले. यदि शासकीय भवनों के आसपास ही गंदगी रहेगी तो पूरे क्षेत्र में क्या सफाई रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.