सम्मानित हो चुकी इस पंचायत पर क्या आरोप लगा रहे है विपक्षी दल के नेता

0

परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट – 

कुछ ही दिन पूर्व

लिया दीनदयाल सशक्तिकरण अभियान मे जबलपुर मे केन्द्र सरकार से सम्मानित व इनाम पा चुकी। इस पंचायत पर गाव के विपक्ष दल के नेता शान्तिलाल कटारा, प्रकाश मुणिया, चेनसिग मुणिया, राजिया डामोर, भावचन मूणिया, झमक पाटिदार व समस्त कांग्रेस के नेता गण ने आरोप लगाते हुए कहा हे कि  पक्ष की पंचायत झुठी वाहवाही अखबारो के माध्यम से लुट रही है वास्त्विकता गाव मे कुछ ओर है। पंचायत सरपंच सचिव कहते हे शोचालय पुर्ण हो गए है, लेकिन गाव के कइ फ़लियो मे आजतक शोचालय नही बने लोग मजबूरन बाहर जाते हे ओर जिन्होने सरकारी योजना के हिसाब से शोचालय बना लिए उन्हे आजतक राशी नहीं मिला। साथ ही सार्वजनिक शोचालय का भी उपयोग नही हो पा रहा हे ओर एक सार्वजनिक शोचालय के पास तो सेप्टिक टेन्क भी नहीं ढ्का गया है। बात प्रधानमंत्री आवास योजना की करते हे तो कइ लोगो के आवास अधुरे हे ओर जिन्हे प्राथमिकता से आवास का लाभ मिलना था उन्हे आज तक नहीं मिला एक हितग्राही की मृत्यु के उपरान्त उस हितग्राही की राशी निजी खाते मे जमा कर दी गयी ओर वह मकान आज भी अधुरा है।
मोदीजी एक तरफ़ स्वच्छता अभियान चला रहे हे व करोडो खर्च कर रहे हे लेकिन गाव मे आज भी गन्दगी के ढेर लगे हे नालियो की सफ़ाइ नही सार्वजनिक जगहो के आसपास गन्दगी
गाव की ग्राम सभा मे ग्रामीण को ही सुचना नही सिर्फ़ 8 -10 लोग मिलकर ग्राम सभा कर लेते हे नल जल के अन्तर्गत किए गए बोरिन्ग निजी जगहो मे लगा दिए गए साथ ही गाव के लोगो को पानी कइ दिनो मे मिल रहा है ओर कइ अनियमितताएं इस पंचायत मे हो रही हे लेकिन फ़िर भी झुठी वाह वाही भाजपा के सरपंच व पंचायत सचिव द्वारा लुटी जा रही हे यहा के सरपंच द्वारा दोहरा लाभ लेते हुए स्वयम निर्माण संस्था बनकर राशी अपने खाते मे जमा कर ली जाती हे कांग्रेस नेताओ ने मान्ग की हे की जिनके यहा शोचालय नही हे वहा जल्द से जल्द शोचालय बनवाए अधुरे आवास जल्द पुर्ण करे साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा की सुचना जनप्रतिनिधी व ग्रामवासियो को दी जाए नही तो इसकी शिकायत जनसुनवाई मे की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.