समाजसेवी संस्थाओं ने प्याऊ लगाकर किए पुनीत कार्य

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
गरमी का पारा दिनों दिन चढ़ता जा रहा है। बढ़ते पारे के साथ पेय जल की आवश्कता भी पल पल में लग रही है। इस दौर में नगर के समाजसेवियों एवं सामाजिक संस्थाओं ने जल सेवा हेतु नगर मे जगह जगह शीतल जल प्याऊ लगाकर या पानी केन रखवाई जा रही है। नगर के प्रत्येक चौराहों एवं मुख्य स्थानों में शीतल जल की इसी प्रकार की व्यवस्थाए देखी जा सकती है। एक और जहां सामाजिक संस्थाएं इस पुनीत कार्य मे अग्रसर है तो दूसरी और समाजसेवी जन अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर पानी के बड़े नान रखवाकर जल सेवा कर रहे है। रामायण मंडल द्वारा अस्पताल चौराहे पर जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा बस स्टैंड पर, पेंशनर संघ द्वारा बालक उत्कृष्ट के प्रवेश द्वार पर, नवकार समूह द्वारा नयापुरा में, अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा आजाद चौक पर, तहसील पत्रकार संघ द्वारा इमली गणेश मंदिर के सामने, अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आबकारी आफीस के पास सनफ्रेंड गारमेंट्स के समीप प्याऊ लगवाकर कर जल सेवा के इस पुनीत कार्य में हिस्सेदारी की जा रही है। समाजसेवी कमलेश दाईजी परिवार,नवकार परिवार एवं नगर के युवाओं द्वारा थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर जल सेवा का कार्य किया जा रहा है। यही नही नगर के व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के बाहर पानी की केन-नान या मटके रख कर सुदूर ग्रामीण अंचलों से आये गा्रमीणों की प्यास बुझानें का सराहनीय सेवा कार्य किया जा रहा है। समाजसेवी भरत भसंाली एवं परिवार द्वारा नगर के अतिव्यस्त कुम्हार वाड़े चौराहे पर नान रखवा कर प्यासे कंठो को तर करने का कार्य किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.