समय सीमा बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने दिए आवश्यक निर्देश

0

 पियुष चन्देल अलीराजपुर

आज सोमवार को समय सीमा बैठक में कलेक्टर  गणेश शंकर मिश्रा ने सभी अधिकारियों को समयावधि पत्रों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रगति की प्रतिमाह समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी विभाग प्रमुख पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष की अब तक की प्रगति की समीक्षा आगामी समय सीमा बैठक में करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वप्रेरणा से जिले के विकास में कोई विशेष कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों का आह्वान किया। निर्देशों के पश्चात समय पर कार्य संपादित नहीं होने पर एसडीएम सोंडवा पर पांच सौ रूपये के अर्थदंड के निर्देश दिए। पीआईयू जिला अधिकारी पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए नव निर्मित कलेक्टोरेट भवन के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। समय सीमा में काम नहीं होने पर संबंधित ठैकेदार पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिले में राजस्व कार्यों संबंधित प्रगति की समीक्षा की। रेलवे संबंधित भूअर्जन की कार्रवाई हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। उदयगढ में विकासखंड कार्यालय में राशि आहरण संबंधित मामले में संबंधित व्यक्ति से राशि वसूली के निर्देश दिए तथा एक सप्ताह में पूरी राशि जमा नहीं होने पर संबंधित पर एफआईआर के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर  मिश्रा ने वनाधिकार पट्टों की प्रगति की समीक्षा प्रति सप्ताह कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति में पिछडने वाले ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और जीआरएस की पेशी नियत की जाए। जिले में खाद बीज की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा करते हुए सहकारी समिति वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएम हैल्प लाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर  सुरेशचन्द्र वर्मा, संयुक्त कलेक्टर  शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीएम अलीराजपुर  केसी ठाकुर, चन्द्रशेखर आजाद नगर एसडीएम  राजेश मेहता, सोंडवा एसडीएम  एसएस मुजाल्दा, एसडीएम जोबट  अखिल राठौर सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.