सबसे बड़ी खबर: अंडे पर उबली झाबुआ की सियासत; कोतवाली पहुंचा मामला…

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
कल कलेक्टोरेट में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता वह वार्ड क्रमांक चार के पार्षद साबिर फिटवेल के द्वारा रमजान माह के चलते अंडे पर लगे बैंड को हटाने का प्रस्ताव रखा था जिसका मौन समर्थन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया था इसके बाद सोशल मीडिया पर इसी को लेकर आलोचनाएं हुए इसके बाद साबिर फिटवेल ने एक पोस्ट डाली और बताया कि निर्मल जैन ने अंडे का पूर्ण समर्थन नही दिया था और अंडे से कई ऐसी चीजें बनती है, जिनका शत-प्रतिशत लोग सेवन करते है।
इसके बाद आज जेन समाज और ब्राह्मण समाज के कुछ लोगो ने साबिर फिटवेल के खिलाफ आवेदन दिया है। जिसमे बताया गया कि साबिर फिटवेल द्वारा फेसबुक पर अंडे के सेवन को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई जिसमें संपूर्ण ब्राह्मण, जैन, नीमा वैश्य, भगत एवं शाकाहारी समाज के धार्मिक एवं सामाजिक भावनाएं धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही एक बड़े जनसमुदाय को भी आहत हुई है, जो अंडे को मांसाहार की श्रेणी में रखते हुए उपभोग नहीं करते है। सभी फिटवेल की इस टिप्पणी को संज्ञान में लेकर सभी ने मांग की है कि उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए हालांकि पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.