सपाक्स आदिवासी जिले में उम्मीदवारों की खोज में जुटी, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने किया जिले का दौरा

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
सपाक्स आदिवासी जिले में अपने प्रत्याशी की खोज में जुट चुकी है। सपाक्स योग्य व सक्षम आदिवासियों प्रत्याशियों को ही आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर उतारेगी। सपाक्स ने पूरे प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारियां आरंभ कर दी है। आदिवासी वर्ग की आरक्षित सीटों पर आदिवासी प्रत्याशियों को ही उतारा जाएगा। इसके लिए सपाक्स संगठन ने विशेष रणनीति तैयार की है। सपाक्स प्रदेश अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी सोमवार को इसी सिलसिले में अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचे और सपाक्स समर्थकों से करीब दो घंटे तक सपाक्स संगठन की रीति नीति व उसके उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की।
हम एसटी एससी वर्ग के खिलाफ नहीं
सपाक्स प्रदेश अध्यक्ष डॉ त्रिवेदी ने स्पष्ट कहा कि हम एसटी-एसी वर्ग के कतई खिलाफ नहीं है वे सभी हमारे भाई बंधु ही है। किंतु सरकार जातिवाद, वर्गवाद की खाई खड़ी कर रही है। हम सरकार द्वारा खड़ी की गई सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। डॉ त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा व देश के अन्य राजनीतिक दलों ने अपने अपने स्वार्थ के चलते ही देश में जातिवाद वर्गवाद को फैलाने का काम किया है हम इस वर्गवाद को समाप्त करने की लड़ाई लड़ रहे है। संविधान में समानता का अधिकार दिया गया है किंतु सरकारें देश के आम नागरिकों का यह अधिकार समाप्त कर रही है।
आरक्षण आर्थिक आधार पर हो
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि देश में 70 सालों से आरक्षण की व्यवस्था दी गई है किंतु हम आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने के पक्ष में है। सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। सपाक्स सभी की लड़ाई लड़ रहा है। डॉ त्रिवेदी ने कार्यक्रम में चर्चा के दौरान उठाए गए सवालों पर भी समाधान कारक जवाब दिए। सपाक्स संगठन के महासचिव सुरेश तिवारी ने भी सपाक्स की रीति नीति की जानकारी से अवगत कराया।

हम तो भाजपा समर्थक है
बैठक में उपस्थित हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और वैश्य महासम्मेलन के प्रमुख औच्छबलाल सोमानी ने कहा कि हम आदिवासी बहुल जिले में सालों से रह रहे है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग के हितों की लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे है। इसकी राजनीति का मुझे 42 साल का अनुभव है। आप आपका काम किजीए हम आपके विचारों से सहमत है किंतु हम राजनीतिक तौर पर भाजपा का ही काम करेंगे।

ये थे विशेष रूप से उपस्थित

बैठक में नपा के पूर्व उपाध्यक्ष व जागरुक नागरिक मंच के अध्यक्ष विक्रम सेन,सराफा एसोसिएशन के कमलेश काकड़ीवाला, वैश्य महासम्मेलन के बालकृष्ण गुप्ता, संजय गुप्ता, आशीष गुप्ता, माहेवरी युवा संगठन के आशीष अगाल, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्षद्वय आशुतोष पंचोली व निरंजन मेहता, समाज सेवी मंजुला जोशी, सहयोग संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित, माहेश्वरी युवा संगठन जनसंपर्क प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गोविंदागुप्ता, मीडिया बंधु राकेश चौहान, नितेश कोठारी, गौरव मैलाना, यतिंद्र सोलंकी, सहित अन्य नागरिकगण आदि उपस्थित थे। आरंभ में मां सरस्वती के चित्र पर सपाक्स के प्रदेश अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। सहयोग संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.