सडक़ पर गड्ढे, पैचवर्क नहीं होने से हादसे बढ़े

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर से कदवाल सडक़ मार्ग की हालत बरसात के मौसम के बाद से इतनी दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग पर नौ माह से न पैचवर्क हुआ है और न ही साइड पट्टी भरी गई। आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। आजाद नगर से कदवाल (कट्ठीवाड़ा) 20 किलो मीटर सडक़ मार्ग की हालत देखते ही बनती है। सडक़ इतनी खराब हो चुकी है कि न तो पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों को इसकी परवाह और न ही जनप्रतिनिधियों को। आज सडक़ को सालभर होने जा रहा है न तो डामर से पैचवर्क किया गया है न ही साइड पट्टी भरी गई। वाहन चालक को ओवरटेक करने पर हादसे का अंदेशा रहता है। साइड पट्टी आधा फुट खुद गई है। वाहन सडक़ से साइड से उतारने व वापस सडक़ पर आने पर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पीडब्ल्यूडी की देखरेख वाली इस सडक़ में अगले साल बरसात के मौसम में बड़ी बड़ी झाडिय़ां भी नहीं काटी गई। आजाद नगर से कदवाल मार्ग घाट से लेकर मोड़ वाला है। इस सडक़ पर बरसात के मौसम मे पानी से तीन से चार जगह से सडक़ पर कटाऊ हो चुका है। सडक़ पर अनजाने वाहन चालक कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है, परन्तु विभाग ने पानी के बहाव से हुई सडक़ पर आज तक उसे भरने की भी हिम्मत नहीं की जिससे आये दिनों हादसे होते रहते हैे। उसके बाद भी विभाग चुप्पी साधे बैठा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी-अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.