सडक़ पट्टी भराव में मुर्रम की भरी मिट्टी, वाहन चालक की होगी फजीहत, ग्रामीण विधायक से लगाएंगे गुहार

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 
आम्बुआ सेजवाड़ा व्हाय आजाद नगर सड़क मार्ग जो कि पिछले वर्ष से बन रहा था जिसका कार्य वर्षा काल में बंद हुआ तथा विधानसभा चुनाव के समय पूर्ण कराया तो गया। मगर सड़क के दोनों ओर की पट्टियां नहीं भरी जाने के समाचार प्रकाशन के बाद ठेकेदार द्वारा पट्टियां भरने का कार्य किया जा रहा है । मगर कार्य की शर्तों के अनुसार नहीं हो रहा है गुणवत्ता विहीन हो रहे कार्य की शिकायत स्थानीय कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक से करेंगे। जैसा की विदित है वर्ष 2018 में हुआ सेजावाड़ा आजाद नगर भाबरा का सड़क मार्ग खस्ता हालत में था जिसका ठेका दिया गया ठेकेदार द्वारा सेजवाड़ा से कार्य प्रारंभ किया गया। मगर वर्षा का मौसम आ जाने का बहाना कर कार्य बंद कर दिया । इधर विधानसभा चुनाव 2018 की घोषणा हुई उधर शायद सत्तासीन पार्टी के विधायक आदि की नींद खुली तथा ठेकेदार को तलब कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का आदेश हुआ होगा । इसके बाद चुनाव से कुछ समय पूर्व सड़क पर डामरीकरण किया तो गया। मगर सड़क के दोनों तरफ की पट्टियां ऐसे ही छोड़ दी गई इस अधूरे कार्य के समाचार  प्रकाशित किया जिसके बाद ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ की पट्टियों के भराव का कार्य प्रारंभ हुआ । पट्टियां आधा से एक फीट गहराई तक की थी जिसमें बोल्डर पत्थर तथा मोरम भर कर पानी के छिड़काव के साथ रोलर से दबाया था ।ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन के द्वारा सड़क के किनारे मिट्टी खोद कर भरा जा रहा है यह कच्ची मिट्टी भविष्य में धूल का रूप लेगी धूल का गुबार वाहन चालकों को परेशान करेगा । साथ ही वर्षा काल में कीचड़ होने से दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से कोई नहीं रोक पाएगा। इस घटिया कार्य की शिकायत कार्यकर्ता अविलंब क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया से करने की बात कर रहे हैं ताकि घटिया की जांच हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.