सडक के बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं जल्द ही अलीराजपुर जिले के प्रत्येक ग्राम फलिया में सड़क का निर्माण किया जाएगा – मंत्री  पटेल

0

अलीराजपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण(MPRRDA) की बैठक का आयोजन अलीराजपुर सर्किट हाउस मे किया गया ।

इस दौरान बैठक में मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री सड़क योजना से 1000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को जोड़ने का प्रावधान था । अलीराजपुर , झाबुआ और धार जैसे जनजाति जिलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराने पर इसमें परिवर्तन कर 500 या 250 आबादी वाले क्षेत्र के निवासियों को भी मुख्यधारा से जोड़ने के लिए फलिये वार सड़क का निर्माण किया जाएगा । जिससे यहां के निवासियों और ग्राम का विकास संभव हो पाएगा । उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कुल 580 फलिया सड़कों का सर्वे किया गया जिसमें से 427 सडको को स्वीकृत किया गया और 153 फलिया सड़कों का वेरिफिकेशन का कार्य प्रचलित है जल्द ही इन सभी सड़कों को मुख्‍य सडक से जोड कर यहॉ के ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा ।

इस दौरान महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास श्री मयंक तिवारी ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय चरणों में कुल 328 सड़कों का निर्माण किया गया , जिसकी कुल लंबाई 1531 कि मी तथा कुल 44 ब्रिज जिनकी लंबाई 4 हजार मीटर , जिसमें से 36 ब्रिज पूर्ण हो चुके है शेष 8 ब्रिज प्रगतिरत है उन्हें जल्द पूर्ण किया जाएगा । प्री मानसून 299 मार्गो का सुधार किया जाएगा ।

इस दौरान मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के पूर्व यह तय करे की शासकीय भवन जैसे स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र , विद्यालय , पंचायत भवन या आगनवाडी जैसी शासकीय इमारते भी इन सड़कों से जुड सके ताकि ग्रामीण एवं बच्‍चों को आने जाने में कोई परेशानी न हो । सड़क निर्माण के दौरान ग्राम के अंत से प्रारंभ तक पक्की सड़क का लाभ फलिया वासियों को अधिक से अधिक प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए । संपर्कता सर्वे अभियान के तहत शेष संपर्कता विहीन पात्र फलियों का भी सर्वे जल्द पूर्ण कर कार्ययोजना एवं लागत के लिए विभाग पत्र भेज कर स्‍वीकृति प्राप्‍त करें । इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सडक के बिना किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है इसलिए जिले का कोई भी ग्राम या फलिया सड़क से वंचित न रहे इस तरह की कार्ययोजना तैयार कर काम प्रारंभ करना सुनिश्चित करें ।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान , कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह , इंजीनियर इन चीफ भोपाल श्री विजय गुप्ता , महाप्रबंधक झाबुआ ग्रामीण सडक श्री सीएम अहिरवार , सहित संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.