सट्टा पर्ची लिखते आरोपी युवक चढ़ा पुलिस गिरफ्त में

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
झाबुआ जिले के शहरी क्षेत्रों में चलने वाला अवैध सट्टे का कारोबार अब धीरे.धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में अपना पैर पसारने लगा है। झाबुआ जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता के निर्देशानुसार समस्त गैर-कानूनी कार्य अवैध जुआं, शराब आदि पर अंकुश लगाकर समस्त जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाकर सामाजिक शांति बहाल की जाए यह प्रयास किए जा रहे हैं व कानून व्यवस्था के साथ अवैध गतिविधियां पर प्रतिबंध हो जाए। इसी के तहत आज पिटोल चौकी प्रभारी रमेश कोली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की। मांडली रोड पर कालू के घर के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा हार जीत की रुपयों की सट्टा पर्ची बना रहा है जिसमें सट्टे के आंकड़े थे जैसे ही पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली को सूचना प्राप्त हुई। मय स्टाफ के मौके पर पहुंच संदिग्ध व्यक्ति रवि पिता रमेश डामोर निवासी हुडा मोहल्ला झाबुआ को सट्टे की मय रकम 4500 रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर पुलिस चौकी पर लाकर पूछताछ की गई, जिसमें पाया गया कि यह तो एक मामूली प्यादा है इसका बॉस और कोई है अब आगे की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है कि उसके तार जहां से जुड़े हैं वहां पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस चौकी पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है चौकी प्रभारी रमेश कोली के साथ आरक्षक लोकेंद्र नायक आरक्षक भारत से चोगढ़ आरक्षक राकेश उईके के सहयोग से गिरफ्तार किया।
इनका कहना है-
पिटोल चौकी क्षेत्र में आने वाले समस्त गांव में अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं गैर कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी।-रमेश कोहली चौकी प्रभारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.