सकल व्यापारी संघ ने st / sc act के सरकार के अध्यादेश के विरोध में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

अलीराजपुर में सकल व्यापारी संघ व समस्त समाज जन द्वारा आज केन्द्र सरकार के एस. टी. / एस. सी. एक्ट के अध्यादेश के विरोध में नगर बंद रखा तथा बस स्टैण्ड से एक मोन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अलीराजपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा st/sc एक्ट की विस्तृत व्याख्या की है, उससे इस एक्ट की मुल भावनाओं पर कोई प्रहार नहीं किया गया है तथा नही उसे बदला गया है किन्तु राजनैतिक पार्टीया अपने अपने स्वार्थ के लिए आम नागरिकों को भ्रमित कर रही है, तथा अपने हितसाधने के लिए समाज को बांटने का कुत्सीत प्रयास कर रही है। इस समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेवे तथा इसका सम्मान जनक हल जो सभी समाज को मान्य हो, लावे।
साथ ही ज्ञापन में ये भी बताया गया कि, ज्ञापन देने वाले समस्त समाज जन के मन में भी st/sc समाज के प्रति पुरा सम्मान हैं, उन्हें पूर्ण सुरक्षा मिले, उनका शोषण ना हो, उनके साथ न्याय हो, वह भी हमारे भाई है, परिवार के है,तथा इस विकासशील देश के सम्माननीय नागरिक हैं, किन्तु उनके संरक्षण में बनाये कठोर कानूनों का अधिकतम दुरुपयोग हुआ है, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने भी माना है। इसी संदर्भ को सर्वोच्च न्यायालय ने पारिभाषित कर दोनो समाज के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की है, उसे कायम रखा जाये अर्थात सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई व्याख्या को सम्मान मिले।
ज्ञापन सौपते समय बडी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। संपूर्ण भारत बंद के आव्हान मे आलीराजपुर मे बंद की स्थिति सामान्य रही। सब्जी वाले, फल वाले, ठेले पर व्यवसाय करने वालो ने अपनी दुकानें लगाई थी और किसी के साथ बंद को लेकर कोई जोर जबरजस्ती नही की गई। पुलिस प्रशासन भी सुबह से मुस्तैद था, प्रमुख चौराहे व गली गली मे पुलिस कर्मियों के तैनात होने से कोई भी अप्रिय घटना नही हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.