सकल व्यापारी एसोसिएशन का गठन के साथ बैठक में लिया महत्वपूर्ण निर्णय : प्रत्येक शनिवार को रहेगा नगर में लॉकडाउन

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
नानपुर ग्राम के सभी व्यापारियों की एक बैठक साईंधाम सभागृह में आहुत की गई जिसमे सभी ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण ओर ग्राम में पॉजीटिव मरीजों की तादाद बढऩे पर चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामहित में ठोस निर्णय लेने के विचार व्यक्त किए। उक्त बैठक में कृषि आदान संघ, किराणा व्यापारी संघ, हार्डवेयर एवं बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी एसोसिएशन, फुटवियर, कपडा, सराफा, मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक संघ, सब्जी एवं फ्रुट व्यापारी एसोसिएशन, सैलून, लेटर, एव्हर प्रेश, होटल, व्हीकल मैकेनिक संघ, लोहारी एवं वेल्डर्स संघ सहित सभी व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने सर्वानुमती से निर्णय लिया है कि सप्ताह के एक दिन शनिवार हाट के दिन पूर्णरूपेण स्वेच्छिक लाकॅडाउन रखा जाएगा। साथ ही के शेष दिनो मे दुकान खुलने का समय प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक का रहेगा। ग्रामीण अंचलों से आने वाले सभी क्षेत्रवासियों से भी निवेदन किया गया है कि व्यापारी एसोसिएशन के इस आव्हान का समर्थन कर सहयोग करे एवं खरीददारी के लिये शनिवार को नानपुर न आये एवं निर्धारित समय सीमा सुबह 8 से शाम 5 बजे का विशेष ध्यान रखे। इसी के साथ पूर्व दाऊदी बोहरा समाज नानपुर ने रविवार को स्वेच्छिक बंद का आव्हान समाज की दुकानो का किया था जो कि पूर्ण सफल रहा। दाऊदी बोहरा समाज के व्यापारी एसोसिएशन ने भी सकल व्यापारी एसोसिएशन के शनिवार बंद का समर्थन करते हुए अगले सप्ताह से शनिवार को बंद की सहमति दी है। वहीं साईंधाम पर हुई सकल व्यापारी एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें बड़ी बात यह रही कि उसमें कोई भी पद नहीं रखा गया एवं संगठन का प्रत्येक सदस्य अहम रोल में रहेगा। इस संगठन में किसी भी प्रकार का फंड भविष्य में एकत्रित भी नहीं किया जाएगा। साथ ही सकल व्यापारी संघ ने व्यापारियों से अपील की कि वे दुकानों में सैनिटाइजर का प्रयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.