संस्कार स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
संस्कार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2017-18 की वार्षिक गतिविधियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वंदना जैन एवं अध्यक्ष एसएन गुप्ता थे। विशेष अतिथि पालक-शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी रितेश गुप्ता, लीगल एडवाइजर निलेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य सुमित कांकरिया, आशीष नागर थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संस्था में संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें खेल गतिविधियों के अलावा विज्ञापन, एक मिनट, प्रश्न मंच, राखी बनाओ, देशभक्ति गीत, मटकी फोड़, वाद-विवाद, कविता, ट्रेजर हंट, हिन्दी काव्यपाठ, तात्कालिक भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी, मेहंदी, रंगोली, सलाद, ड्राइंग, पेपर फोल्डिग़ कहानी सुनाओं आदि के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही गतवर्ष की समस्त कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा दसवी की बोर्ड परीक्षा में जिले की मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी अमन कमलेश जैन एवं छात्रा मेघा बाबू नलवाया को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल के के हेडबॉय हर्ष शर्मा, हेडगर्ल गोल्डी शाहजी एवं आस्था पंवार सहित समस्त पोस्ट होल्डर एवं स्कूल के सदस्य को भी पुरस्कृत किया गया। उपस्थित अतिथिगणों द्वारा संबोधित करते हुए पुरस्कृत बच्चों को बधाई दी व अन्य बच्चों को भविष्य के शुभकामनाए दी। साथ ही आगामी दिनों में शुरू होने जा रही वार्षिक परीक्षा हेतु भी शुभकामनाए दी। संस्था की अकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकारिया एवं डायरेक्टर श्रियक कांकरिया ने समस्त विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पत्रिका ‘झरोखा’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आसिफ शेख एवं संजय कोठारी ने किया एवं आभार प्राचार्य ललित कांकरिया ने व्यक्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.